मैगी मोमोस (Maggi momos recipe in Hindi)

Shradha Shrivastava
Shradha Shrivastava @shradhaskitchen
Shahdol (m. P)

#wk
आज मैंने मैगी मोमोस बनाये है,आप भी बनाइये और खिलाइये

मैगी मोमोस (Maggi momos recipe in Hindi)

#wk
आज मैंने मैगी मोमोस बनाये है,आप भी बनाइये और खिलाइये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोगो के लिए
  1. 1बड़ा पैकेट मैगी
  2. 1बड़े प्याज
  3. 2 चम्मचअदरक,लहसुन,मिर्चि का पेस्ट
  4. 2 चम्मचतेल
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चम्मचकटी हुई धनिया पत्ती
  7. 2 चम्मचहरी मटर के दाने
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 2शिमला मिर्च कटे हुए
  10. मोमोस का डो बनाने के लिए
  11. 200 ग्राममैदा
  12. 1/2 चम्मचनमक
  13. 2 बड़े चम्मचरिफाइंड तेल
  14. आवश्कता अनुसारथोड़ा पानी।

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक परात ले,उसमे मैदा,नमक, रिफाइंड, डालकर थोड़ा पानी डालकर मैदा गूँथ लें।

  2. 2

    अब एक पैन ले,उसमे तेल डालें,अब प्याज़ और जीरा डाल दें, फिर उसमे अदरक लहसुन, मिर्चि का पेस्ट डाल दें,थोड़ा ब्राउन होने पर उसमे कटे हुए शिमला मिर्च डालकर 5 मिनट के लिए पका लें। अब मैगी डाल दें,

  3. 3

    मटर के दाने,और मैगी का मसाला, नमक, पानी डालकर मैगी को पका लें, और पकाने के बाद पानी सूख जाए।

  4. 4

    आप पसंद के अनुसार इसमे सब्जियों को डाल सकते है,जैसे गाजर,पत्ताघोभी, जब मैगी बनकर तैयार हो जाये तब उसमे धनिया पत्ती डाल दें।

  5. 5

    अब मैदा को पूड़ी के जैसा बेल लें। मोटा नही पतला बेलना है,अब बने हुए मैगी को छोटे छोटे बॉल के जैसा बनाकर भरे,और मोमोस के जैसा फोल्ड करें,

  6. 6

    अब स्टीमर में स्टीम कर लें, सारे मोमोस को बनाकर स्टीम कर ले,और गरम गरम चटनी के साथ सर्व करे।

  7. 7

    ये मैगी मोमोस खाने में बहुत टेस्टी लगते है,इसे चाहे मायोनिस या चाहे सॉस,चटनी किसी के भी साथ गरम गरम सर्व करें।

  8. 8

    बच्चो को ये बहुत पसंद आएगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shradha Shrivastava
Shradha Shrivastava @shradhaskitchen
पर
Shahdol (m. P)
i love cooking so much
और पढ़ें

Similar Recipes