शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्रामकाजू
  2. 100 ग्रामबादाम
  3. 4-5इलायची का पाउडर
  4. 1 चम्मचनारियल का बुरादा
  5. 1 कटोरीचीनी
  6. 2 चम्मचदेशी घी
  7. 1 चम्मचखरबूजे के बीज
  8. 50 ग्रामअखरोट

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले काजू बादाम को छोटे टुकड़े कर ले |

  2. 2

    अबे एक कढ़ाई में एक चम्मच घी डालकर सभी ड्राई फ्रूट्स को 2 मिनट तक सेकें ले और निकालकर अलग रखें |

  3. 3

    अब उसी कढ़ाई में एक चम्मच घी गर्म कर शक्कर डाल दें और पिघलाए |

  4. 4

    अब शक्कर में भुने हुए ड्राई फ्रूट डाल दें |

  5. 5

    अब 2 मिनट और पकाएं जब तक एक प्लेट को घी लगाकर चिकना कर लें||

  6. 6

    अब इस मिश्रण को प्लेट में डालकर फैलाएं और कटोरी की मदद से चपटा कर दें और 5 मिनट ठंडा होने दें और मनचाहे आकार में कट के निशान लगाकर 10 मिनट के लिए सेट होने के लिए रख दें |

  7. 7

    अब 10 मिनट बाद चिक्की को तोड़कर खाए उसको कई दिनों तक खाया जा सकता है तैयार है |

  8. 8

    हमरी कुरकुरी ड्राई फ्रूट्स चिक्की |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सैफ कनक गोपाल गुप्ता
पर
जालना महाराष्ट्र
मुझे खाना बनाने का बहुत शौक हैं
और पढ़ें

Similar Recipes