बाजरे की रोटी (bajre ki roti recipe in Hindi)

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur

#Jan2
#bajre ki roti

शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट ।
2 लोग ।
  1. 1 कपबाजरा आटा
  2. 1/4 चमचनमक ।
  3. 6 चमचघी ।
  4. 1 कपगुनगुना पानी ।

कुकिंग निर्देश

20 मिनट ।
  1. 1

    बाजरे का आटा 1 बाउल मे डाले ।1/4 चमच नमक डाले।फिर गरम पानी से आटा गूथ ले ।आटा नरम न करे जैसा रोटी का करते है वैसा ही गूथे ।10 मिनट ठक कर रख दे ।

  2. 2

    10 मिनट बाद गैस पर तवा रखे ।और रोटी जैसे सूखा आटा लगा कर बेले और तवे पर घी लगा कर सैके ।

  3. 3

    आप चाहे तो हाथो से भी थपथपा कर बना सकते है मैने हाथो से बनाया है ।दोनो तरफ घी लगा कर बनाये ।

  4. 4

    ये बहुत ही स्वादिष्ट और ठण्ड के दिनो मे खाने से शरीर को गरमाहट देती है ।कोई भी सब्जी के साथ खा सकते है ।मैने डैस और मटर की सब्जी टमाटर की ग्रेवी मे बनाया है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes