फिरनी (phirni recipe in Hindi)

Puja Singh
Puja Singh @cook_26283995
नई दिल्ली

#Safed फिरनी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है । देखने में तो खीर जैसा ही लगता है लेकिन स्वाद खीर से भी यमी लगता है ।

फिरनी (phirni recipe in Hindi)

#Safed फिरनी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है । देखने में तो खीर जैसा ही लगता है लेकिन स्वाद खीर से भी यमी लगता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1.50 लीटरदूध (फुल क्रीम)
  2. 50 ग्रामचावल
  3. 50 ग्रामचीनी
  4. 2इलायची पाउडर
  5. आवश्यकतानुसारबादाम के टुकड़े
  6. 1 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को 10 मिनट केलिए भींगो दें । भीगोने के बाद चावल को छानकर उसे मसाला लें । एक कटोरे में दूध को थोड़ी देर के लिए उबालें ।

  2. 2

    अब दूसरे पैन में घी डालकर उसमे चावल थोड़ी देर भुनेगे उसके बाद चावल को उबलते हुए दूध में डालकर लगातार चलाते रहेगें

  3. 3

    जब चावल पक जाए तो उसमे चीनी डालकर कुछ देर तेज आच पर पकाएगे फिर कम आँच कर दें गें और इलायची पाउडर डाल दें ।

  4. 4

    फिर बादाम के टुकड़े डालकर गैस बंद कर दें गें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Puja Singh
Puja Singh @cook_26283995
पर
नई दिल्ली

Similar Recipes