वालनट चिक्की (Walnut chikki recipe in Hindi)

शशि केसरी
शशि केसरी @Cook30796267
U.P
शेयर कीजिए

सामग्री

40मीनट
5 सर्विंग
  1. 100 ग्रामअखरोट
  2. 150 ग्रामगुड़
  3. 5-6बादाम
  4. आवश्यकतानुसार देशी घी

कुकिंग निर्देश

40मीनट
  1. 1

    पैन गर्म कर उसमें अखरोट को सेंक ले,सूखा

  2. 2

    फिर इसे ठंडा कर लें, बेलन से मोटा मोटा क्रश कर दे

  3. 3

    पैन गर्म कर उसमें देशी घी एक चम्मच डाल दें,

  4. 4

    देशी घी पीघल जाने पर गुड़ को डालकर पीघला ले

  5. 5

    इस तरह से पीला दे

  6. 6

    अलमुनियम फाइल में या किसी प्लेट में देशी घी चारों तरफ लगा दे

  7. 7

    जब तार बनने लगे तो इसमें क्रश किया अखरोट डालकर अच्छी तरह से मिला लें

  8. 8

    देशी घी लगे सीट पर डालकर फेला दे, व बेलन से हल्का दबाव डालते हुए फैला दे

  9. 9

    फिर इसकी कतली कांट दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
शशि केसरी
पर
U.P

Similar Recipes