महाराष्ट्रीयन ठेचा चटनी(Maharashtrian thecha chutney recipe in Hindi)

शिप्रा मेहरोत्रा
शिप्रा मेहरोत्रा @cook_26262108
कानपुर (उत्तर प्रदेश)

#Jan4. ठेचा चटनी खाने में बेहद स्वादिष्ट लगती हैं जब कभी भी खाने में तीखा खाने का मन हो तो आप ये चटनी बना के खा सकते है।ये महाराष्ट्र के हर ठेले ,रेस्टोरेंट,ओर होटल मे मिलती हैं।इसे बनाना बहुत ही आसान है। और आज मै बहुत ही कम समाग्री के साथ इस चटनी को बनाने जा रही हूं।इसे आप बनाकर हफ़्ते भर फ्रिज में भी रख सकते है ये खराब नहीं होती हैं।तो चलिए हम इसे बनाते हैं।

महाराष्ट्रीयन ठेचा चटनी(Maharashtrian thecha chutney recipe in Hindi)

#Jan4. ठेचा चटनी खाने में बेहद स्वादिष्ट लगती हैं जब कभी भी खाने में तीखा खाने का मन हो तो आप ये चटनी बना के खा सकते है।ये महाराष्ट्र के हर ठेले ,रेस्टोरेंट,ओर होटल मे मिलती हैं।इसे बनाना बहुत ही आसान है। और आज मै बहुत ही कम समाग्री के साथ इस चटनी को बनाने जा रही हूं।इसे आप बनाकर हफ़्ते भर फ्रिज में भी रख सकते है ये खराब नहीं होती हैं।तो चलिए हम इसे बनाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

७ मिनट
४लोग
  1. 10-15हरी मिर्च (1इंच साइज मे कटी हुई)
  2. 10-12लहसुन की कलिया
  3. 10-12मूंगफली के दाने
  4. 1 चम्मचदेसी घी
  5. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

७ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कड़ाही मे देसी घी डाल के हरी मिर्च,लहसुन,मूंगफली के दाने को ५ मिनट तक भुन लेगे।(ताकि लहसुन का कच्चा पन निकल जाए औरदेसी घी में भून ने से इस चटनी का स्वाद कई गुना बढ जाता है)

  2. 2

    जब हरी मिर्च हलकी गोल्डन हो जाए तब गेस बंद करके सभी मिश्रण को ठंडा होने देगे।

  3. 3

    फ़िर वेजिटेबल चॉपर मे सभी मिश्रण को डाल के साथ ही साथ स्वादानुसार नमक डाल के दरदरा पीस लेगे।ओर एक कटोरी मे निकाल लेगे।अब हमारी ठेचा चटनी बिल्कुल तयार है।

  4. 4

    इसे एयरटाइट डिब्बे में रख कर फ्रिज में हफ़्ते १५ दिन तक रख सकते है और जब भी मन हो निकाल के सभी को सर्व कर सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
शिप्रा मेहरोत्रा
पर
कानपुर (उत्तर प्रदेश)
मेरानाम शिप्रा मेहरोत्रा है।🙏🙏😘मुझे खाना बनाना और लोगो को खिलाना बहुत पसंद हैं ।🙏🙏😘
और पढ़ें

Similar Recipes