तिरंगे कलर के रसगुल्ले (tirange color ke rasgulle recipe in Hindi)

Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
Nawadih

आज गणतंत्र दिवस है और आज सारे दोस्तों की हार्दिक शुभकामनाएं मैं आज बनाई तिरंगे कलर के रसगुल्ले #NARANGI

तिरंगे कलर के रसगुल्ले (tirange color ke rasgulle recipe in Hindi)

आज गणतंत्र दिवस है और आज सारे दोस्तों की हार्दिक शुभकामनाएं मैं आज बनाई तिरंगे कलर के रसगुल्ले #NARANGI

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घन्टा
4 लोग
  1. 1 लीटरगाय का दूध
  2. 2 चम्मचसिरका
  3. 1कपचीनी
  4. 5 पीसइलायची
  5. 1 बूंदऑरेंज कलर
  6. 1 बूंदग्रीन कलर

कुकिंग निर्देश

1 घन्टा
  1. 1

    रसगुल्ले बनाने के लिए हमें गाय की ही दूध लेनी चाहिए तो सबसे पहले मैं गैस ऑन की एक बर्तन में एक लीटर दूध चढा दियें उसे कलछी से हिलाते रहें ताकि मलाई ऊपर न बैठे जब दूध में उबाल आ जाए गैस बंद करें और पांच मिनट तक अइसे ही रहने दें अब एक कटोरी में दो चम्मच सिरका डालें और तीन चार चम्मच पानी डालें फिर इसी को धीरे धीरे दूध में डालें और कलछी से हिलायें आप देखेंगे कि दूध फट गया है अब इसे किसी मलमल के कपड़े में छान लें

  2. 2

    ओर इसे आधे घंटे के लिए नल पे टांग दें आधे घंटे के बाद इसे किसी बड़ी थाली में हथेली से सात आठ मिनट खूब मसलें इसे बिल्कुल स्मूथ करें जितना आप इसे हथेली से मसलेगें रसगुल्ले उतने ही अच्छे बनेंगे अब इसमें 1 चम्मच कॉर्नफ्लोर मिलायें ओर फिर से मसलें

  3. 3

    अब इसकी छोटी सी गोली बनायें देखें कोई केरेक नही आए बिल्कुल चिकना बने तब इसको छोटी छोटी गोली बना लें ध्यान रखें ये अपने साइज से डबल होगा अब गैस पे चौड़े मुँह का बर्तन चढायें एक कप चीनी डालें और 6 कप पानी और इलायची पाउडर डालें आंच फूल में रहेगा जब चीनी और पानी में अच्छा उबाल आने लगे तो एक एक करके सारे बॉल्स डालें बट एक एक ही करके

  4. 4

    अब इसे ढक दें पांच मिनट के बाद देखें वो अपने साइज से डबल हो गया

  5. 5

    अब फिर से इसे ढक दें फिर पांच मिनट बाद देखें इसी तरह हमें 20 मिनट तक पकाना है अगर चाशनी कम लगे तो गर्म पानी डालें लीजिए बहुत ही अच्छे और सॉफ्ट रसगुल्ले तैयार हैं अब गैस बंद करें अब एक बॉल में ठंडा पानी रखें और सारे रसगुल्ले को निकाल कर ठंडे पानी मे डाल दें

  6. 6

    अब चाशनी को हम तीन कटोरी में दिभायड करेंगे एक में ऑरेंज कलर एक मे ग्रीन कलर डालें थोड़े रसगुल्ले ऑरेंज में डालें थोड़े ग्रीन में ओर थोड़े वाइट् ही रहने दें आधे घंटे के लिए इसी तरह छोड़ दें

  7. 7

    आधे घंटे के बाद हम इसे तिरंगे की तरह सजायेंगे

  8. 8

    बहुत ही अच्छे रसगुल्ले बनकर तैयार हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
पर
Nawadih
खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और अपने बच्चो और परिवार को तरह तरह की रेसिपी बना कर खिलाने में मुझे और भी ज्यादा खुशी मिलती है।
और पढ़ें

Similar Recipes