सूजी के गोलगप्पे (Suji ke golgappe recipe in Hindi)

Shradha Shrivastava
Shradha Shrivastava @shradhaskitchen
Shahdol (m. P)
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोगो के लिए
  1. 1 कपसूजी
  2. 4 टेबल स्पूनमैदा
  3. आवश्यकताअनुसारतलने के लिए तेल
  4. 1/4 कपरिफाइंड मोयन के लिए
  5. 1 कपकटे हुए प्याज़ टमाटर
  6. 2 टेबल स्पूनभुजिया नमकीन
  7. मटर के लिए
  8. 2 कपमटर4घंटे पानी मे भीगी हुई
  9. 1चुटकीसोडा
  10. 1/4 टेबल स्पूननमक
  11. जीरा पानी बनाने के लिए
  12. 1गिलास पानी
  13. 2 टेबल स्पूनएवेरेस्ट का पानी पूरी मसाला
  14. 2 टेबल स्पूनकटी हुई धनिया पत्ती
  15. 2 टेबल स्पूनसूखी हुई बूंदी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सूजी और मैदा एक बाउल में लेकर मिक्स करें,अब उसमें, रिफाइंड ड़ालकर अच्छे से मिक्स करें,अब पानी डालकर अच्छे से गूँथ ले।

  2. 2

    10 मिनट के लिए ढँक कर रख दे। अब 10 मिनट के बाद डो को अच्छे से मसलकर रख दे।

  3. 3

    अब चकला बेलन लेकर उसमे बेले,एक बड़ी रोटी चकला के बराबर बेले।

  4. 4

    ना ज्यादा मोटी और न बहुत ही पतली बेले। रोटी के जैसा ही बेले। अब एक ढक्क्न ले,फुल्की जितना बड़ा बनाना हो उतना बड़ा ढक्कन ले,और उसी से काट लें,

  5. 5

    अब एक पैन में तेल गरम करे,और सारी फुल्की को तलकर तैयार कर लें,

  6. 6

    अब मटर तैयार करे,एक कुकर में मटर डाले, नमक और सोडा डालकर4 से5 सिटी बजादे। मटर तैयार है।

  7. 7

    अब फुल्की का पानी तैयार करे,1 गिलास पानी ले,उसमे एवेरेस्ट का पानी पूरी मसाला ड़ालकर तैयार कर लें। उसमे धनिया पत्ती और बून्दी डॉल दे।

  8. 8

    अब प्याज़ टमाटर काटकर रख लें, थोड़ा भुजिया नमकीन ले लें, अब आपकी करुंची फुल्की तैयार है,आप इसे खाइये और खिलाइये।

  9. 9

    मीठी चटनी बनाने के लिए सॉस का यूज़ कर सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shradha Shrivastava
Shradha Shrivastava @shradhaskitchen
पर
Shahdol (m. P)
i love cooking so much
और पढ़ें

Similar Recipes