हरा पुलाव (Hara pualo recipe in Hindi)

Vina Rina
Vina Rina @cook_28568728
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपपुदीना
  2. 1/4 कपधनिया पत्ती
  3. 4हरी मिर्च
  4. 1नींबू का रस
  5. 1 चम्मचअदरक लहसुन
  6. थोड़ी गोभी
  7. 1प्याज
  8. 2 बड़े चम्मचमक्खन
  9. 1/4 चम्मचजीरा
  10. 1दालचीनी
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचसिरका
  14. आवश्यकतानुसार धनिया पत्ती
  15. 3 चम्मचमक्की के दाने
  16. 3 चम्मचमटर
  17. 1 कैप्सिकम

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पुदीना धनिया पत्ती नींबू का रस हरी मिर्च लहसुन अदरक को मिक्सी में डालकर पीस लें और उसके पेस्ट बना लें ।

  2. 2

    फिर एक बर्तन में मक्खन या तेल गर्म करके उसके अंदर जीरा दालचीनीलौंग नीम पत्ता सूखी लाल मिर्च डालकर पेस्ट डाले ।

  3. 3

    उसको 1 मिनट तक भूनें ।फिर पके हुए चावल डाले और मिक्स करें और गरमागरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vina Rina
Vina Rina @cook_28568728
पर
मुझे खाना बनाना खिलाना और उसके अच्छे अच्छे फोटोस लेने का बहुत ही शौक है।
और पढ़ें

Similar Recipes