मटर पुलाव (Matar Pualo recipe in Hindi)

Deeksha saxena
Deeksha saxena @cook_23560496
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपबासमती चावल
  2. 1/2 कपहरी मटर
  3. 1दालचीनी का छोटा टुकड़ा
  4. 2लौंग
  5. 1मध्यम प्याज, बारीक कटा हुआ
  6. 1/2 टेबल स्पूनअदरक-लहसुन का पेस्ट
  7. 1हरी मिर्च, बारीक कटी हुई
  8. 1/2 टेबल स्पूनतेल
  9. 1/2 टेबल स्पूनघी
  10. 2 कपपानी
  11. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    चावल को 3-4 बार पानी से धो लें और 15 मिनट के लिए पानी में भिगो दें. 15 मिनट के बाद चावल में से अतिरिक्त पानी निकाल दें.एक कड़ाही में मध्यम आंच पर तेल और घी साथ में गरम करें. दालचीनी का टुकड़ा और लौंग डालें. जब लौंग फूटने लगे तब अदरक-लहसुन का पेस्ट, हरी मिर्च और प्याज़ डाल दें.

  2. 2

    प्याज को हल्के गुलाबी रंग का हो जाने तक भूनें. इसमें लगभग 1-2 मिनट लगेंगे.फिर इसमें भिगोए हुए चावल और हरी मटर के दाने डालकर अच्छी तरह मिला लें और 1-2 मिनट तक पकाएं. 2 कप पानी और स्वाद अनुसार नमक डालकर अच्छी तरह चला लें. और इसे को उबलने दें.

  3. 3

    जब यह उबलने लगे तब आंच कम कर दें और 10 मिनट के लिए ढक कर पका लें.10 मिनट के बाद ढक्कन हटा दें और देखें कि चावल पक गए हैं या नहीं. अगर नहीं, तो थोड़ा और पानी डालें और कुछ और समय के लिए पकाएं. बीच में ढक्कन न खोलें नहीं तो चावल ठीक से नहीं पक पाएंगे.

  4. 4

    गैस बंद कर दें और इसे 7-8 मिनट के लिए (ढक्कन के साथ) रहने दे. ताकि चावल का दाना अच्छी तरह से फूल जाये.अब ढक्कन हटा दें और पुलाव को कड़छी से मिला लें.पुलाव को सर्विंग बाउल में निकालें और दाल फ्राई के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deeksha saxena
Deeksha saxena @cook_23560496
पर

Similar Recipes