सिजलर (sizzler recipe in Hindi)

Vina Rina
Vina Rina @cook_28568728

#hos
#HOS
यह सिजलर बनाने में बहुत टाइम लगता है लेकिन बहुत ही अच्छा बनता है।

सिजलर (sizzler recipe in Hindi)

#hos
#HOS
यह सिजलर बनाने में बहुत टाइम लगता है लेकिन बहुत ही अच्छा बनता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2 लोग
  1. चावल बनाने के लिए
  2. 2 कपचावल
  3. 1 चम्मचघी
  4. 1 चम्मचनींबू का रस
  5. 1 बड़ा चम्मचमक्खन
  6. 1गाजर
  7. 5बींस
  8. 2हरी प्याज
  9. आवश्यकतानुसारथोड़ी गोभी
  10. 2 चम्मचसोया सॉस
  11. आलू टिक्की बनाने के लिए
  12. 4आलू
  13. 3 चम्मचतेल
  14. 1 चम्मचलहसुन की पेस्ट
  15. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  16. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  17. आवश्यकतानुसारथोड़ी धनिया पत्ती
  18. आलू फ्राइज बनाने के लिए
  19. 2बड़े आलू
  20. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  21. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  22. स्वाद अनुसारनमक
  23. शिमला मिर्च को स्टफ के लिए
  24. 1शिमला मिर्च
  25. 3 चम्मचआलू का मिश्रण
  26. टमाटर को भरने के लिए
  27. 2टमाटर
  28. 2 चम्मचआलू का मिश्रण
  29. सॉस के लिए
  30. 2 चम्मचसोया सॉस
  31. 2 चम्मचरेड चिली सॉस
  32. ,1 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  33. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  34. 2 चम्मचग्रीन चिली सॉस
  35. 1/2 चमचशक्कर
  36. 1/4 कपपानी

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    चावल को पानी से दो-तीन बार धो ले ।कुकर में चावल, घी डालकर एक सीटी आने तक पकाले। ज्यादा पकाना नहीं है उसको खिला-खिला बनाना है।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गर्म कर निम पत्ता हरी मिर्च डालकर 1 से 2 मिनट पका ले। चावल डाले व कालीमिर्च, कालानमक, चिली सॉस, टोमेटो सॉस डाल अच्छे मिक्स कर ले।

  3. 3

    आलू टिक्की के लिए आलू को उबालकर तैयार कर ले। आलू अच्छे से मिक्स करें। उसमें प्याज़ हरी मिर्च काला नमक काली मिर्च, कॉर्न फ्लोर डाल कर अच्छे से मिक्स कर ले। फिर आलू टिकीया को सुनहरा होने तक तेल में तल ले।

  4. 4

    आलू को लंबा लंबा पतला पतला काट ले ।फिर उसको गर्म तेल में तल ले।फिर उसके ऊपर काली मिर्च पाउडर और नमक छिड़क ले। फिर उसको भी साइड में रख ले।

  5. 5

    सभी सब्जी कात ले । फिर उनको उबाले।कढ़ाही में तेल गर्म कर उबली हुई सब्जी डाले। और मसाला डालकर मिक्स कर ले। 5 मिनट धीमी आंच पकाएं।

  6. 6

    टमाटर और कैप्सिकम के अंदर के बीज निकाल ले ।फिर उसके अंदर आलू का मसाला डाले और गैस की आंच पर एक 2 मिनट के लिए पकाले।

  7. 7

    सिजलर का सॉस बनाने के लिए टोमेटो सॉस,सोया सॉस रेड चिली सॉस ग्रीन चिली सॉस,कॉर्नफ्लोर काली मिर्च पाउडर और पानी मिक्स करके 2 मिनट तक उबाल ले।

  8. 8

    सिजलर पेन को गरम करें। फिर उसके ऊपर पत्ता गोभी रखें ।फिर आवश्यकता अनुसार सभी सामग्री रखें फिर पत्ता गोभी के नीचे मक्खन डाले।

  9. 9

    उसके बाद परोसे तैयार है सिजलर।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vina Rina
Vina Rina @cook_28568728
पर
मुझे खाना बनाना खिलाना और उसके अच्छे अच्छे फोटोस लेने का बहुत ही शौक है।
और पढ़ें

Similar Recipes