केसरिया बादाम (Kesariya badam recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#narangi
बचपन से ही सुना और देखा है कि डेली सुबह 4 बादाम भीगे हुए खाने चाहिए।इससे मेमोरी पावर बढ़ती है।
तो इन भीगे हुए बादामों को केसर ओर मिश्री के साथ मिलाया जाए तो स्वाद दुगुना हो जाता है।

केसरिया बादाम (Kesariya badam recipe in Hindi)

#narangi
बचपन से ही सुना और देखा है कि डेली सुबह 4 बादाम भीगे हुए खाने चाहिए।इससे मेमोरी पावर बढ़ती है।
तो इन भीगे हुए बादामों को केसर ओर मिश्री के साथ मिलाया जाए तो स्वाद दुगुना हो जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपबादाम
  2. 20-25केसर के धागे
  3. 2 टेबल स्पूनमिश्री दाना

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बादामों को रात भर भिगो दें ओर सुबह छील लें।

  2. 2

    केसर को भी 2-3 चम्मच गुनगुने पानी में१-२ घंटे के लिए भिगो दें और 1 चम्मच मिश्री भी डाल दें।

  3. 3

    अब छिले हुए बादाम केसर में डालकर मिला लें और 1 घंटे के लिए रख दें।

  4. 4

    Ab बादामों पर केसर का रंग अच्छा आ गया है।जब सर्व करना हो तब बची हुई मिश्री भी मिला लें और सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes