गोभी का थेपला(Gobhi ka thepla recipe in Hindi)

Tânvi Vârshnêy
Tânvi Vârshnêy @Tanvi_13522358
Etah(Up)

#GA4
#Week20
#Thepla
गुजराती थेपला अनेक तरह से बनाये जाते हैं। लेकिन मैने इसमें आटा में गोभी मिला कर थेपला बनाया है। थेपला को सुबह के नाश्ते में भी बना सकते है। थेपला खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है। थेपला पतला बेल कर बनाया जाता है।

गोभी का थेपला(Gobhi ka thepla recipe in Hindi)

#GA4
#Week20
#Thepla
गुजराती थेपला अनेक तरह से बनाये जाते हैं। लेकिन मैने इसमें आटा में गोभी मिला कर थेपला बनाया है। थेपला को सुबह के नाश्ते में भी बना सकते है। थेपला खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है। थेपला पतला बेल कर बनाया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 2 कटोरीगेहूँ का आटा
  2. 300 ग्रामफूलगोभी कसा हुआ
  3. 4बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  4. आवश्यकतानुसार कटा हुआ हरा धनिया
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 2 चुटकीहींग
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  9. आवश्यकतानुसारतेल/देशी घी सेकने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    थेपला बनाने के लिए परात में आटा छान लें और फिर इसमें कसा हुआ फूल गोभी,नमक, हरी मिर्च, हरा धनिया, लाल मिर्च पाउडर व धनिया पाउडर डाल कर मिला लें।
    अब थोड़ा सा पानी डाल कर आटा को मुलायम गूँथ लें।

  2. 2

    आटा को 10 मिनट तक ढक कर रख लें। अब तवे को गर्म करने रख लें। अब आटे की गोल लोई बना लें। अब सूखा आटा लगा कर परांठे की तरह पतला बेल लें।

  3. 3

    अब तवे को चिकना कर के थेपला डाल लें और गैस हल्की कर लें। जब थेपला पर हल्की चित्ती पड जाये तो पलट लें।

  4. 4

    अब तेल लगायें और करछी से दबा कर थेपला सेंक लें। दोनों तरफ करारा सेंक लें।

  5. 5

    इसी तरह सारे थेपला बना लें। तैयार है फूलगोभी का थेपला।

  6. 6

    थेपला को ठंडा व गर्म दोनों तरह से खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Tânvi Vârshnêy
Tânvi Vârshnêy @Tanvi_13522358
पर
Etah(Up)
I love cooking 😍😍 mere ko cooking krna bahut achcha lgta h. Nd jb koi mere bane huye khane tareef krta h to bahut khushi milti h 😍😍bt kbi kbi achcha ni ban pata h to bura lgta h🙄🙄 fir b meri koshish ye h ki achche s achcha khana banau m😍😍😍💝💝💝💝💝
और पढ़ें

Similar Recipes