चटपटे पोटैटो मटर इमली वाले (chatpate potato matar imli wale recipe in Hindi)

Sweety
Sweety @cook_28440615

#chatpati
इसको आप बिना रोटी,चावल के भी चाट के जैसे खा सकती है, या जब घर मे कोई सब्जी ना हो तब सबसे बेस्ट है ये| बनाने में इसको 30 मिनट लगते,

चटपटे पोटैटो मटर इमली वाले (chatpate potato matar imli wale recipe in Hindi)

#chatpati
इसको आप बिना रोटी,चावल के भी चाट के जैसे खा सकती है, या जब घर मे कोई सब्जी ना हो तब सबसे बेस्ट है ये| बनाने में इसको 30 मिनट लगते,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट कुल
2 लोग
  1. 1/2 किलोआलू
  2. 2टमाटर
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1 इंचअदरक टुकड़ा
  5. 8-10लहसुन
  6. 2प्याज़
  7. 1 छोटाcचम्मचजीरा
  8. 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  9. 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  10. 1 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
  11. 1 कपमटर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  14. 2बड़ा चम्मचइमली पानी (1 घंटा पानी मे रख दे छान के निकल ले)
  15. 1बड़ा चम्मचहरा धनिया (धो के कट ले)
  16. 2 बड़ा चम्मचतेल
  17. 1 छोटा गिलास पानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट कुल
  1. 1

    सबसे पहले आलू को कुकर में पानी के साथ उबाल ले 2 सीटी लगा ले,ठन्डे होने के बाद उसका छिलका निकालकर अलग से रख दे.अब टमाटर, हरीमिर्च,अदरक,लहसुन,प्याज़ को मिक्सी मे बारीक पीस लीजिये.

  2. 2

    कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये. गरम तेल मे जीरा डाले फिर आलू डाले 2-4 मिनट लाल कर के निकल लीजिये एक पेलट मे,फिर उसी कढ़ाई में तेल डाले अब पीसे हुऐ मसाले टमाटर,लहसुन अदरक का पेस्ट डाले,हल्दी पाउडर,धनियां पाउडर,लाल मिर्च पाउडर,अमचूर पाउडर डाल कर जब तक भूनिये तब तक कि मसाले पर तेल न तलने लगे,अब इस मसाले में मटर ओर नमक डाल के मिला ले,

  3. 3

    अब भूने हुये आलू डाले,2-4 मिनिट तक मसाले मे भूनिये सब कुछ,अब थोडा पानी डाल दीजिय़े और 1 मिनट उबाल आने के बाद सब्जी को 2-3 मिनिट तक पकने दीजिय|फिर हरा धनियां डाल के इमली का पानी मिला के मिक्स कर ले, तैयार है इमली वाले चटपटे पौटेटो मटर😋😋.आप इसे ऐसे भी खा सकती या रोटी,चावल,पूरी,कचौड़ी परांठे के साथ भी खा सकती.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sweety
Sweety @cook_28440615
पर

Similar Recipes