इमली वाले चावल (Imli wale chawal recipe in Hindi)

Madhu Mala's Kitchen
Madhu Mala's Kitchen @madhu_mala
Nanded maharashtra

#goldenapron दक्षिण भारत में कई प्रकार के चावल के व्यंजन बनते हैं जो उत्तर भारत से अलग हैं, जैसे कि इमली के चावल, नीबू के चावल, दही भात, वामिँगीभात, बिसिबेले भात आदि.... तो चलिए आज बनाते हैं स्वादिष्ट इमली के चावल. यह चावल बड़े स्वादिष्ट होते हैं और इनको बनाना भी आसान है...

इमली वाले चावल (Imli wale chawal recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#goldenapron दक्षिण भारत में कई प्रकार के चावल के व्यंजन बनते हैं जो उत्तर भारत से अलग हैं, जैसे कि इमली के चावल, नीबू के चावल, दही भात, वामिँगीभात, बिसिबेले भात आदि.... तो चलिए आज बनाते हैं स्वादिष्ट इमली के चावल. यह चावल बड़े स्वादिष्ट होते हैं और इनको बनाना भी आसान है...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपपके हुए चावल एक बड़ा चम्मच उड़द दाल (बिना छिलके वाली)
  2. 1 चम्मच चना दाल
  3. 2हरी मिर्च कटी हुईं
  4. 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  5. 1 छोटा चम्मचराई
  6. 1 चुटकी हींग
  7. 4 से 5 करी पत्ते
  8. 1 छोटा चम्मचजीरा
  9. 2सूखी लाल मिर्च
  10. स्वादानुसार नमक
  11. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बर्तन में चावल ठंडे कर लें. फिर चावल पर हल्दी और नमक छिड़कर मिक्स करके रखें. गैस पर पैन में तेल गर्म करें. इसमें उड़द दाल और मूंगफली दाने डालकर मध्यम आंच पर फ्राई करे. जब दाल का रंग सुनहरा हो जाए तो इसमें करी पत्ते, राई, हरी मिर्च और लाल मिर्च डालकर एक मिनट तक फ्राई करें.
    अब पैन में हींग,  इमली का पेस्ट और नमक डालकर मिक्स करें. फिर इमली के मिक्सचर को गाढ़ा होने तक पकाएं. गैस बंद करके इमली के मिक्सचर को पके हुए चावल मे डालकर अच्छी तरह मिलाएं. लीजिए तैयार हैं जायकेदार इमली के चावल

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Mala's Kitchen
पर
Nanded maharashtra
हाउसवाइफ
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes