मंचूरियन(manchurian recepie in hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
शेयर कीजिए

सामग्री

2 घंटे
8 लोगों के लिए
  1. (मंचूरियन बॉल्स के लिए)
  2. 2पत्ता गोभी
  3. 4गाजर
  4. 1 कटोरीमटर
  5. 2शिमला मिर्चशिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 2 बड़े चम्मचमैदा
  7. 4 बड़े चम्मचआरारोट
  8. 1 चम्मचनमक
  9. तलने के लिए तेल
  10. (तड़के के लिए)
  11. 2बड़े प्याज़ डाइस में कटे हुए
  12. 2शिमला में डाइस कटी हुई
  13. 2टमाटर डाइस में कटे हुए
  14. 2 बड़े चम्मचतेल
  15. .स्प्रिंग अनियन बारीक कटे
  16. अदरक लहसुन हरी मिर्च की पेस्ट
  17. छोटा चम्मचचिकन कलर
  18. 1 चम्मचकाली मिर्च पिसी हुई
  19. 1/2 छोटा चम्मचचिकन कलर
  20. 2 बड़े चम्मचटोमेटो सॉस
  21. 1 चम्मचसोया सॉस
  22. 1 चम्मचचिली सॉस
  23. 1 छोटा चम्मचअजीनोमोटो

कुकिंग निर्देश

2 घंटे
  1. 1

    पत्ता गोभी और गाजर को कद्दूकस कर लेंऔर एक बड़े बर्तन में मटर पत्ता गोभी और गाजर को नमक डालकर उबाल लें ।जब मटर गल जाएं तब उसे ठंडा कर लें फिर सब्जियों को निचोड़ कर एक अलग बाउल में निकाल ले ।

  2. 2

    अदरक लहसुन और हरी मिर्च को चिल्ली कटर में डालकर बारीक कर ले (या आप अदरक लहसुन की पेस्ट भी ले सकते हैं) और उसे उबली सब्जी में मिला लें फिर उसमें मैदा और कॉर्न फ्लोर मिलाएंगे

  3. 3

    साथ ही उसमें नमक चिकन कलर काली मिर्चडालेंगे और अच्छी तरह उसे मिला लेंगे

  4. 4

    मिक्स करने के बाद उसके छोटे छोटे बॉस बनाएंगे और उसे गर्म तेल में तल लेंगे

  5. 5

    यह कढ़ाई में तेल लेंगे और उसमें अदरक लहसुन हरी मिर्च की पेस्ट डालेंगे और अच्छी तरह भूनेगे और साथ ही उस में टमाटर सॉस डालेंगे

  6. 6

    प्याज शिमला मिर्च और टमाटर को डाइस ने काट लेंगेऔर स्प्रिंग अनियन को बारीक काट लेंगे

  7. 7

    फिर उसने प्याज़ टमाटर शिमला मिर्च और स्प्रिंग अनियन मिला देंगे और अच्छी तरह चलाएंगे

  8. 8

    फिर मिश्रण में सिरका सोया सॉस मिलाएंगे

  9. 9

    साथ ही उसमें ग्रीन चिल्ली और अजीनोमोटो डालेंगे और साथ ही उसमे सब्जियों का स्टॉक्स भी डालेंगे

  10. 10

    एक कप मैं 3 चम्मच आरारोटऔर आधा का पानी को अच्छी तरह मिला लेंगे साथ ही उसे एक हाथ से डालते जाएंगे और दूसरे हाथ से अच्छी तरह चलाएंगे जब पानी में दो-तीन उबाल आ जाए तब उसमें मंचूरियन बॉल्स डाल देंगे और 15 से 20 मिनट तक अच्छी तरह पक आएंगे |

  11. 11

    फिर उसमें स्प्रिंग अनियन डालकर गरमागरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

कमैंट्स

Similar Recipes