मंचूरियन (Manchurian recipe in Hindi)

suhani Saxena
suhani Saxena @suhaniSaxena
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2पत्ता गोभी
  2. 2छिली हुई गाजर
  3. 3 चम्मचकॉर्नफ्लोर पाउडर
  4. 1 चम्मचपिसी काली मिर्च
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  6. 2 चम्मचसोया सॉस
  7. 1 चुटकीअजीनोमोटो
  8. 6-7कली लहसुन की
  9. आवश्यकतानुसार स्प्रिंग अनियन ऊपर से डालने के लिए
  10. स्वादानुसार नमक
  11. आवश्यकतानुसार तलने के लिए वेजिटेबल ऑयल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पत्ता गोभी गाजर दोनों को बारीक बारीक चौप कर ले।

  2. 2

    गाजर पत्ता गोभी और कान फ्लावर पाउडर को मिला ले इसमें नमक गरम मसाला डालें। और इसके छोटे-छोटे बॉल्स बना ले।

  3. 3

    अब गैस में कढ़ाई रखें और वेजिटेबल डालें तेल गर्म होने पर मंचूरियन बॉल डालें सुनहरा होने तक तले।

  4. 4

    अब हम महीन कटी हुई शिमला मिर्च और महीन कटा हुआ प्याज़ और लहसुन की कलियां महीन कटी हुई डाल दें यह सभी चीजें एक कढ़ाई में भूझ ले।

  5. 5

    इसमें टोमेटो सॉस सोया सॉस और कॉर्नफ्लोर पाउडर सभी को डालकर मिक्स करें और थोड़ी देर पकने दें जब यह पक जाए तब इसमें मंचूरियन बॉल डाल दें ऊपर से स्प्रिंग अनियन गार्निश करें।

  6. 6

    लीजिए दोस्तों हमारा ड्राइव मंचूरियन बनकर तैयार हो गया है आप खाएं और हमें बताएं कैसा लगा आपको हमारा यह ड्राइव मंचूरियन

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
suhani Saxena
suhani Saxena @suhaniSaxena
पर

कमैंट्स

Similar Recipes