गाजर गोभी शलगम का अचार(gajar gobhi shalgam ka achar recepie in h

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora

गाजर गोभी शलगम का अचार(gajar gobhi shalgam ka achar recepie in h

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
15 लोगों के लिए
  1. 500 ग्रामफूलगोभी
  2. 500 ग्रामशलजम
  3. 250 ग्रामगाजर
  4. 25 ग्रामराई
  5. 25 ग्रामनमक
  6. 1 चम्मचलाल कश्मीरी मिर्च
  7. 2 चम्मचलाल मिर्च
  8. 1 कपसिरका
  9. 2 चम्मचसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    गोभी गाजर शलगम को अच्छी तरह से धो लेंगे और उसे टुकड़ों में काट लेंगे गाजर का हल्का हल्का रेशा उतारेंगे शलजम को छिलके सहित काटेंगे नहीं तो वह बहुत जल्दी गल जाता है

  2. 2

    गोभी को गर्म पानी में सिर्फ दो ही सेकेंड के लिए रखेंगे और फटाफट निकाल लेंगे

  3. 3

    इसी तरह गाजर को भी दो ही सेकंड में जल्दी ही निकाल लेंगे नहीं तो वह ज्यादा गल जाएगाऔर शलजम को 2 मिनट पानी में रखेंगे और फिर निकाल लेंगे |फिर गाजर गोभी शलगम एक दिन की धूप में सूखा लेंगे 1

  4. 4

    फिर अचार डालने के लिए इसके ऊपर नमक हल्दी लाल मिर्च और लाल कश्मीरी मिर्च डालेंगे

  5. 5

    फिर एक कढ़ाई में सरसों का तेल लेंगे उसमें अदरक लहसुन को बारीक पीसकर अच्छी तरह भून लेंगेऔर उसेगोभी गाजर शलगम में मिला लेंगे |

  6. 6

    एक कप सिरके में गुड लेंगे और उसे अच्छी तरह पिघला लेंगे और उसे गोभी गाजर शलजम के अचार में डाल देंगे

  7. 7

    फिर इस अचार को दो-तीन दिन की धूप में रखेंगे और गोभी गाजर शलगम का खट्टा मीठा अचार तैयार है

  8. 8

    सिरके की वजह से यह अचार दो-तीन महीने तक खराब नहीं होता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

कमैंट्स

Similar Recipes