रेड वेलवेट केक (Red Velvet Cake recipe in hindi)

Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
Jhansi

#family#mom
सभी के लिए हैप्पी मदर्स डे केक मैंने मदर्स डे स्पेशल बनाई है जिसमें कि थोड़ी बहुत हेल्प मेरे बेटे ने भी की है यह केक दिखने में जितनी अच्छी है उतनी खाने में भी टेस्टी है बहुत आसानी से बन जाती हैं

रेड वेलवेट केक (Red Velvet Cake recipe in hindi)

#family#mom
सभी के लिए हैप्पी मदर्स डे केक मैंने मदर्स डे स्पेशल बनाई है जिसमें कि थोड़ी बहुत हेल्प मेरे बेटे ने भी की है यह केक दिखने में जितनी अच्छी है उतनी खाने में भी टेस्टी है बहुत आसानी से बन जाती हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
6 सदस्य
  1. 1/2 कपमैदा
  2. 1/2 कपदूध पाउडर
  3. 1/2 कपचीनी पाउडर
  4. 1/2 टीस्पूनबेकिंग सोडा
  5. 1 टीस्पूनबेकिंग पाउडर
  6. 1/3 कपरिफाइंड
  7. 1 टेबलस्पूनवैनिला एसेंस
  8. 1 कपदूध
  9. 2 टेबलस्पूनरेड कलर
  10. 2 कपअमूल फ्रेश क्रीम
  11. 1/2 कपचीनी पाउडर
  12. 1/4 कपचीनी पानी

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी सूखे सामान को छान लें।और एक बर्तन में डालकर दूध और वैनिला एसेंस डालकर अच्छे से मिक्स कर ले । कोई गुठलिया ना रह जाए। उसमें कलर डालकर मिक्स कर लें ।

  2. 2

    एक केक बनाने वाले सांचे में अच्छे से ऑयल लगाकर आटा डालें और उससे चारों तरफ फैला ले और बाकी झाड़ दे।केक का बैटर ना ज्यादा पतला हो और ना ज्यादा गाढ़ा हो फिर उस बैटर को सांचे में डाल दें फ़िर मोल्ड को हल्का सा थपथपा वाले।फिर पिरीहीटेड माइक्रोवेव में 170 डिग्री पर 20 मिनट के लिए बनने के लिए रख दें।

  3. 3

    उससे माइक्रोवेव खोलकर टूथपिक की सहायता से चेक कर ले अगर पक गया हो तो उसे बाहर निकाल दें और थोड़ी देर ठंडा होने दें फिर चाकू से चारों तरफ से निकाल ले फिर उसे ठंडा कर ले नोट --- हर माइक्रोवेव का टेंपरेचर अलग अलग होता है तो प्लीज अपने माइक्रोवेव के साथ से सेट करें

  4. 4

    फिर एक बड़े कटोरे में क्रीम डालने उसी हैंड ब्लेंडर की सहायता से व्हिप्ड कर ले जब क्रीम थोड़ी घर सॉफ्ट गाड़ी हो जाए तो उसमें चीनी पाउडर और वेनिला एसेंस डाल दे और फिर से व्हिप्ड कर ले

  5. 5

    फिर केक को चाकू की सहायता से 3 भाग में काट लें । एक प्ले पर थोड़ी सी क्रीम लगा ले फिर केक का एक भाग रख दे फिर उसके ऊपर चीनी का घोल अच्छे से लगा दे

  6. 6

    फिर ऊपर क्रीम लगा लें

  7. 7

    फिर ऐसी ही दूसरा भाग लगा ले और पूरी केक को क्रीम से कवर कर दें ऊपर के बचे हुए भाग को मिक्सी ऊंचाहार में डालकर पीस ले

  8. 8

    उस पाउडर से केक को सजा लें आप पाइपिंग बैग से मनचाही डिजाइन से सजा ले।

  9. 9

    केक कटिंग करके मदर्स डे अपने बच्चों के साथ सेलिब्रेट करें। हैप्पी मदर्स डे ऑल कुक पैड मॉम्स🥰🤗💐

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
पर
Jhansi
mujh new recipes bnana aacha lgta hai
और पढ़ें

Similar Recipes