हेल्दी पिज्ज़ा(healthy pizza recepie in hindi)

Durga Soni
Durga Soni @cook_24955912

#Heart
आज.मैंने खास वेलेंटाइन डे पर स्पेशल पिज़्ज़ा बनाया है जो हर बार से बहुत अच्छा और टेस्टी बना हैं।।
एक दिल को सुरक्षित रखने के लिए वा सही देखभाल के.तौर पर सही खानपियन का भी सही ख्याल रखना जरुरी हैं जिसकी वजह से हम आज बने हुए हैं तो मैं बिना चीज़ का पिज़्ज़ा बना रही हूं और मेरे यहां भी अब सबको आदत हो गई बिना चीज़ का पिज़्ज़ा खाने की मैंने गेस किया मार्केट का चीज़ चर्बी को भी दावत देता है।।

हेल्दी पिज्ज़ा(healthy pizza recepie in hindi)

#Heart
आज.मैंने खास वेलेंटाइन डे पर स्पेशल पिज़्ज़ा बनाया है जो हर बार से बहुत अच्छा और टेस्टी बना हैं।।
एक दिल को सुरक्षित रखने के लिए वा सही देखभाल के.तौर पर सही खानपियन का भी सही ख्याल रखना जरुरी हैं जिसकी वजह से हम आज बने हुए हैं तो मैं बिना चीज़ का पिज़्ज़ा बना रही हूं और मेरे यहां भी अब सबको आदत हो गई बिना चीज़ का पिज़्ज़ा खाने की मैंने गेस किया मार्केट का चीज़ चर्बी को भी दावत देता है।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
4 सर्विंग
  1. पिज़्ज़ा बनाने के लिए डो सामग्री
  2. 100 ग्राममैदे
  3. 2.3टिस्पू ताजी दही
  4. 1/2टिस्पू मीठा सोडा
  5. 1/2टिस्पू वेकिंग सोडा
  6. 1टिस्पू नमक
  7. 2टिस्पू पिसी हुई चीनी
  8. 2.3टिस्पू रिफाइंड तेल या बटर
  9. 1 कपपानी जरूरत अनुसार
  10. 2टिस्पू दूधपावडर (घोल पानी के साथ तैयार किया हुआ)
  11. पिज़्ज़ा सजाने के लिए
  12. 1 सेव
  13. 1अनार (अनार के दाने)
  14. 1चुकंदर पतले पीस कटे
  15. 1प्याज गोल रिंग आकार में
  16. 2टमाटर दिल आक्रति मे पीस कटे हुए
  17. 3.4टिस्पू हरे मटर दाने

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदे में मीठा सोडा, वेकिंग सोडा, नमक दही और चीनी, तेल मिक्स करें और उसके बाद पानी डाल कर मैदे का मुलायम डो तैयार करें और 10.15 मिनट के लिए रेस्ट करने के लिए रखदें वा ढंककर रखदें

  2. 2

    15 मिनट के बाद वापस डोको मलदिए और दो भागों में लोई बना लें फिर रोटी के जैसे बेलकर एक के ऊपर रखकर चाकू की सहायता से छेंद कर लें और बने.हुए टोमेटो सॉस, का मिश्रण ऊपर से लगादें, उसके बाद,।प्याज के रोल बनाए गोल पीस काटकर, सेव केभी टुकड़े कर लें,और फिर अनार के दानों से सजादेंकोई भी डिजाइन देकर।।

  3. 3

    अब नानस्टिक पैंन मे घी,बाटर लगाकर गर्म होने पर पिज़्ज़ा रखकर ढक्कन बंद करके मीडियम आंच पर सेकने दें 10.मिनट मे गर्मा गरम पिज़्ज़ा रेडी,अब सर्व के लिए रेडी

  4. 4
  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Durga Soni
Durga Soni @cook_24955912
पर

Similar Recipes