मंचूरियनराइस(valentine special manchurian with rice)

Alka Dhandhania
Alka Dhandhania @cook_28632083
Kanpur
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. मंचूरियन बनाने के लिए सामग्री
  2. 1 छोटाटुकड़ा पत्ता गोभी एक गाजर एक शिमला मिर्च एक प्याज
  3. अदरक लहसुन का पेस्ट
  4. 3 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  5. नमक स्वादानुसार
  6. काली मिर्च स्वादानुसार
  7. तलने के लिए एक कटोरी तेल
  8. 2 चम्मचटमाटर सॉस
  9. 1 चम्मचसोया सॉस
  10. 1 चम्मचचिली सॉस
  11. 1 चम्मचसिरका
  12. चावल बनाने के लिए सामग्री
  13. 1 कटोरीचावल
  14. 2 चम्मचतेल
  15. 1 चम्मचजीरा
  16. छोटी गाजर व शिमला मिर्च महीन कटी हुई
  17. नमक स्वाद अनुसार
  18. 1/2 चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी सब्जियों को महीन काट लेंगे पत्ता गोभी गाजर शिमला मिर्च प्याज़ अदरक लहसुन का पेस्ट मिला लेंगे अब इसमें दो चम्मच कॉर्नफ्लोर डालेंगे नमक स्वाद अनुसार व काली मिर्च भी ऐड करेंगे अब इसको अच्छी तरीके से मिलाएंगे अब इनको हार्ट शेप में बना लेंगे अब इनको गरम तेल में तल लेंगे हल्का ब्राउन होने तक इनको तल लेंगे, अब मंचूरियन बॉल को बाहर निकाल लेंगे, हमारे हार्ट शेप मंचूरियन बॉल तैयार हैं।

  2. 2

    अब दूसरी कढ़ाई में एक चम्मच तेल डालेंगे तेल गर्म होने पर एक चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट ऐड करेंगे अब इसमें बारीक कटी हुई प्याज़ और शिमला मिर्च डालेंगे लाइट ब्राउन होने तक इनको भूनेगे अब इसमें स्वादानुसार नमक व काली मिर्च ऐड करेंगे अब एक चम्मच टमाटर सॉस सोया सॉस व सिरका, ऐड करेंगे अब एक चम्मच कॉर्नफ्लोर दो चम्मच पानी में घोलेंगे और इस मिश्रण को कढ़ाई में डाल देंगे थोड़ा पानी और ऐड करेंगे अब इसको अच्छी तरीके से मिलाएंगे इसमें खूब खौल आने पर एक बाउल में निकाल लेंगे। अब इसमें मंचूरियन बॉल डाल देग।

  3. 3

    चावल बनाने के लिए चावलों को एक भगोनी में उबाल लेंगे जब चावल अच्छे से पक जाएं तो उन्हें एक छलनी में छानेगे अब एक कढ़ाई में 2 छोटी चम्मच तेल गर्म करेंगे अब इसमें एक चम्मच जीरा डालेंगे जीरा अच्छी तरीके से ब्राउन होने पर इसमें महीन कटी हुई गाजर शिमला मिर्च डालेंगे अब उबले हुए चावल इसमें ऐड करेंगे अब इसमें नमक स्वाद अनुसार व आधा चम्मच गरम मसाला ऐड करेंगे हरे धनिए से गार्निश करेंगे और अच्छी तरीके से मिलाएंगे हमारे चावल बन कर तैयार हैं

  4. 4

    अब हार्ट शेप के बाउल में राइस डालकर सेट करेंगे अब उसे एक सर्विंग प्लेट पर पलट लेंगे और उसमें हार्ट शेप मंचूरियन भी सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Alka Dhandhania
Alka Dhandhania @cook_28632083
पर
Kanpur
खाना बनाना मेरी hobby है
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes