चोको हाटॅ कुकीज़ (Choco heart cookies recipe in Hindi)

Monali Dattani
Monali Dattani @cook_with_mona
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 mins
  1. 1/4 कपबटर
  2. 1/2 कपस्युगर पाउडर
  3. 1/4 चम्मचवेनीला एसेंस
  4. 3/4 कपमैदा
  5. 1/8 चम्मचबेकींग पाउडर
  6. 1 चूटकी बेकींग सोडा
  7. 2-3 चम्मचदूध
  8. 1 चम्मचकोको पाउडर

कुकिंग निर्देश

45 mins
  1. 1

    बटर, एसेंस और स्युगर पाउडर को अच्छे से मिक्स कर लो।

  2. 2

    मैदा, बेकींग पाउडर और बेकींग सोडा़ को मिक्स कर लो और छान लो। उसको बटर के साथ थोडा़-थोडा़ डालकर मिक्स कर लो।

  3. 3

    अब उसको दो हिस्सो मे बाँट लो। एक में कोको पाउडर डालो। दोनो में दूध डालकर आँटा लगा लो।

  4. 4

    अब ब्राउन कलर के आँटे की लूई बनाकर उसको बैल लो और हाटॅ शॅप कटर से कट कर लो।

  5. 5

    एक-एक कटींग के उपर हल्का सा दूध लगाओ और चीपका दो। फीर 20 मिनिट फ्रीज में सेट करने रखो। अब प्लेन आँटे को तीन हिस्सो मे बाँट लो। उसको बैल लो ओर हाटॅ को कवर कर लो। फीर 20 मिनिट तक फ्रीज में रखो।

  6. 6

    एक बर्तन में नमक डालकर 10 मिनिट तक प्रीहिट कर लो। उसमें स्टेन्ड लगा दो। प्लेट को घी से ग्रीस कर लो। इसमें कुकीज को रख दो और 20-25 मिनिट तक बैक कर लो।

  7. 7

    तो तैयार है हाटॅ चोको कुकीज। ठंडा होने पर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monali Dattani
Monali Dattani @cook_with_mona
पर

Similar Recipes