रोज़ आटा मठरी (roj aata mathri recipe in hindi)

शिप्रा मेहरोत्रा
शिप्रा मेहरोत्रा @cook_26262108
कानपुर (उत्तर प्रदेश)

#5.
#aata. आटे की बनी मठरी बहुत हेल्दी और टेस्टी होती है। हम सभी के घरों में अक्सर बनती है।इसे बनाकर सफर में भी ले जा सकते है इसे एयर टाइट डिब्बे में हफ्ते १५ दिन तक भी रख सकते है और।जब कभी भी भूख लगी हो तो इसे चाय के साथ सर्व कर सकते है।तो चलिए देर न करते हुए हम इसे बनाते हैं।

रोज़ आटा मठरी (roj aata mathri recipe in hindi)

#5.
#aata. आटे की बनी मठरी बहुत हेल्दी और टेस्टी होती है। हम सभी के घरों में अक्सर बनती है।इसे बनाकर सफर में भी ले जा सकते है इसे एयर टाइट डिब्बे में हफ्ते १५ दिन तक भी रख सकते है और।जब कभी भी भूख लगी हो तो इसे चाय के साथ सर्व कर सकते है।तो चलिए देर न करते हुए हम इसे बनाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनट
४ लोग
  1. 2 कपआटा
  2. 1 कपमैदा
  3. 4बड़े चमच रिफाइंड ऑयल मोयन के लिए
  4. 1 चमचकलोंजी
  5. 1 चमचअजवाइन
  6. नमक स्वादानुसार
  7. तलने के लिए रिफाइंड ऑयल आवश्यकतानुसार

कुकिंग निर्देश

२५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े कटोरे मे आटा मैदा को छान ले।फिर उसमें नमक,कलोंजी,अजवाइन और ऑयल को डाल के अच्छे से मिला ले।फिर गुनगुने पानी को थोड़ा थोड़ा डाल कर एक सॉफ्ट आटा गूथ ले। फिर १० मिनट के लिए ढक कर रख दे।

  2. 2

    फिर हाथो मे थोड़ा ऑयल लगाकर आटे को चिकना कर ले और बड़ी बड़ी लोइयां काट ले अब एक लोई ले उसे रोटी की तरह पतला और बड़ा बेल ले। और साइड में रख ले इसी तरह सभी लोइयो को रोटी की तरह पतला बेल के तयार कर ले अब तीन साइज की कटोरी ले या फिर किसी डिब्बे का ढक्कन ले एक रोटी को सामने रख के उसे तीन साइज में कट कर ले। इसी तरह सभी रोटियों को तीन साइज में कट कर के साइड में रख ले।

  3. 3

    अब सबसे बड़ा टुकड़ा ले उसके साथ दोनो छोटे टुकड़ों को चिपका ले ।(जैसा कि चित्र में दिख रहा है) फिर तीनो को नीचे से फोल्ड करके ऊपर लाए और बीच से दबा दे।फिर साइड से मोड़ते हुए उसे रोज़ का सेप दे।जैसा की (चित्र में दिख रहा है) इसी तरह से सभी रोज़ तयार करके एक प्लेट में रख ले।

  4. 4

    अब तलने के लिए कड़ाही में ऑयल डाले जब ऑयल गरम हो जाए तब एक एक रोज़ मठरी को उसमे डाल दे ओर धीमी आंच पर पलटते हुए दोनो तरफ से हल्का गोल्डन होने तक फ्राई करें।फिर प्लेट में निकाल कर सभी को सर्व करे।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
शिप्रा मेहरोत्रा
पर
कानपुर (उत्तर प्रदेश)
मेरानाम शिप्रा मेहरोत्रा है।🙏🙏😘मुझे खाना बनाना और लोगो को खिलाना बहुत पसंद हैं ।🙏🙏😘
और पढ़ें

Similar Recipes