मटर मशरूम मसाला (matar mushroom masala recipe in Hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
शेयर कीजिए

सामग्री

२०-२५ मिनिट
३/४
  1. 500 ग्रामबटन मशरूम
  2. 3प्याज़
  3. 4-5 कली लहसुन
  4. 4 बड़े टमाटर
  5. 2बडे चम्मच दही
  6. 3 बड़े चम्मचतेल
  7. 1/2 चम्मचचीनी
  8. 1/2 चम्मचज़ीरा
  9. 1/2 चम्मचसाबुत गरम मसाला
  10. 1 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  11. 1 कटोरीछिले हुए मटर
  12. 2बारीक कटी हरी मिर्च
  13. आवश्यकतानुसारबारीक़ कटा हरा धनिया
  14. 1/2 चम्मचहल्दी
  15. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  16. 2 चम्मचधनिया पाउडर

कुकिंग निर्देश

२०-२५ मिनिट
  1. 1

    मशरूम को अच्छी तरह साफ़ करलें

  2. 2

    प्याज़, लहसुन और टमाटर का पेस्ट बना लें.

  3. 3

    कड़ाही मै तेल गरम करे, जीरा और साबुत गरम मसाला डाल कर चटकाने तक पकाए

  4. 4

    पिसा हुया प्याज़, लहसुन और टमाटर का पेस्ट डाल कर भूरा होने तक पकाए

  5. 5

    सभी सूखे मसाले और नमक डाल कर तेल अलग होने तक पकाएँ

  6. 6

    मटर और मशरूम डाल कर ५-/० मिनिट तक भूने

  7. 7

    फेट कर दही डाले और चलाते हुए पकायें

  8. 8

    ५-७ मिनिट पकाने के बाद २ कप पानी और चीनी डाले

  9. 9

    ढक कर ५ मिनिट पकायें, हरा धनिया, हरी मिर्च और कसूरी मेथी डाले २ मिनिट पकायें

  10. 10

    मटर मशरूम मसाला तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes