मशरूम मटर(Mushroom Matar recipe in Hindi)

Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
Lucknow
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
6 serving
  1. 250 ग्राममशरूम
  2. 250 ग्राममटर
  3. 100 ग्रामखोया
  4. 3बड़े टमाटर
  5. 3बड़ी प्याज
  6. 8कली लहसुन
  7. 4हरी मिर्च
  8. 1 इंचअदरक
  9. 2छोटी इलायची
  10. 1 चुटकीहींग
  11. 1तेजपत्ता
  12. 1 टी स्पूनजीरा
  13. 1 टी स्पूनहल्दी
  14. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  15. 1 टेबल स्पूनकश्मीरी मिर्च
  16. 1 टेबल स्पूनगरम मसाला
  17. स्वादानुसार नमक
  18. 3 टेबल स्पूनफ्रेश क्रीम
  19. 4 टेबल स्पूनऑयल

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मशरूम को अच्छे से धुलकर काट लें।अब 7 मिनट के लिए उबाल लें।मटर को भी 4 मिनट के लिए उबाल लें।

  2. 2

    अब प्याज,टमाटर को 1 कप पानी के साथ काटकर उबाल लें।टमाटर के छिलके उतार लें। छोटी इलायची लेकर प्याज टमाटर का पेस्ट बना लें।लहसुन अदरक का दरदरा कूट लें।

  3. 3

    अब कड़ाही में ऑयल डालकर गरम करें।उसमें जीरा,तेजपत्ता,हींग डालें।अबअदरक लहसुन,मिर्च डालकर भूनें। पिसे हुए प्याज,टमाटर के पेस्ट को डालें।धीमी आंच पर तेल छोड़ने तक भूनें।

  4. 4

    अब नमक,हल्दी,धनिया,मिर्च में थोड़ा पानी डालकर घोल बना लें।प्याज के पेस्ट से जब ऑयल निकलने लगे तब मसाले को डालकर धीमी आंच पर भूनें।

  5. 5

    जब मसाला अच्छे से भून जाए तब उसमें मशरूम डालें।मटर को डालकर एक गिलास पानी डालें।

  6. 6

    अब इसमें खोया डालकर चलाएं।धीमी आंच पर 5 मिनट तक पकने दें।

  7. 7

    अब फ्रेश क्रीम से सजाकर गरमागरम चपाती के साथ मशरूम मटर का मज़ा लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
पर
Lucknow

Similar Recipes