मैगी लॉलीपॉप (maggi lollipop recipe in Hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
5 लोग
  1. 2पैकेट मैगी विद मैगी मसाला
  2. 1पैकेट मैजिक मैगी मसाला
  3. 2कपपानी मैगी पकाने के लिए
  4. (घोल बनाने के लिए)
  5. 2 कटोरीकॉन्फलेक्स बारीक करके
  6. 3 चम्मचमैदा घोल बनाने के लिए
  7. 1 चम्मचआरारोट घोल में डालने के लिए
  8. 1/2 चम्मचनमक घोल में डालने के लिए
  9. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  10. 12-लकड़ी वाली आइसक्रीम की चम्मच

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    दो मैगी के पैकेट लेंगे और एक कढ़ाई में दो कप पानी गर्म कर लेंगेऔर उसने मैगी स्लाइस साबुत ही डालेंगे तोड़ेंगे नहीं

  2. 2

    साबुत स्लाइस से वह लच्छेदार बनेगी और उसमें मैगी से निकले हुए दोनों मसाले के पैकेट डाल देंगे और साथ ही मैजिक मैगी मसाला भी डालेंगे जिससे वे चटपटी जायकेदार बनेगी

  3. 3

    एक कटोरी में तीन चम्मच मैदा और एक चम्मच आरारोट लेंगे और आधा चम्मच नमक डालकर पतला घोल तैयार करेंगे |और साथ ही एक प्लेट में कॉर्न फ्लेक्स को चूरा करके तैयार कर लेंगे |जब मैगी ठंडी हो जाए तब आइसक्रीम चम्मच में मैगी को गोल-गोल घुमाते हुए उसे लॉलीपॉप की तरह तैयार कर लेंगे

  4. 4

    लंबी लच्छेदार होने की वजह से मैगी उस में लिपट जाएगी और लॉलीपॉप तैयार हो जाएंगे फिर एक एक लॉलीपॉप मैदे के घोल में डीप करेगे ।

  5. 5

    और साथ ही उसे कॉन्प्लेक्स में लपेटकर गर्म तेल में तल लेगेंकढ़ाई में एक एक लॉलीपॉप करके तलेंगे इकट्ठे नहीं डालेंगे ज्यादा लॉलीपॉप डालने से तेल ठं डा हो जाएगा और लॉलीपॉप में तेल भर जाएगा इसलिए गरम तेल में एक एक लॉलीपॉप करके ही निकालेंगे

  6. 6

    लीजिए गरमा गरम मैगी लॉलीपॉप तैयार है इसे टोमेटो सॉस के साथ गरमागरम सर्व करें |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes