मूंग दाल पकोडे(moong daal pakode recipe in hindi)

SPARK'S KITCHEN
SPARK'S KITCHEN @cook_29093731

मूंग दाल पकोडे(moong daal pakode recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3+1/2 mins
5 से 6 लोगों के
  1. 4 कपमूंग की दाल (3 घंटा भीगी हुई)
  2. 2प्याज बारीक कटी हुई
  3. आवश्यकतानुसारहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  4. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर (हरी मिर्च भी पीस कर डाल सकते है)
  5. 4 टीस्पूनधनिया पाउडर
  6. 1/2 टी स्पूनहींग
  7. स्वादानुसारनमक स्वादानुसार (अख्खा भी ले सकते है)

कुकिंग निर्देश

3+1/2 mins
  1. 1

    भिगोई दाल मिक्सर में दरदरी पीस लेना|

  2. 2

    पिसते वक़्त पानी कम डालना|

  3. 3

    अख्खा नमक डालने वाले हो तो पिसते वक़्त डालना |

  4. 4

    अब उपर दी गई सभी सामग्री पिसी दाल मे डालना|

  5. 5

    सभी सामग्री मिलाने के बाद 10 से 15 मिनिट हिलाते रेहना, यह स्टेप बिलकुल स्कीप नहीं करना, इससे घोल हल्का होगा और पकौड़े हलके और करारे बनेंगे|

  6. 6

    अब चमच से पकोडे गरम तेल में तल लेना (गॅस बीच बीच में कम ज्यादा करते रहना)|

  7. 7

    अब टिशू पर निकाल लेना
    गरम गरम पीसी चीनी और लहसुन की चटणी के साथ परोसना|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
SPARK'S KITCHEN
SPARK'S KITCHEN @cook_29093731
पर

Similar Recipes