उंधियु (Undhiyu recipe in Hindi)

kalika Raval
kalika Raval @KALIKASCOOKING
Gujrat sabarkantha
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 400 ग्रामआलू
  2. 250 ग्रामरतालू
  3. 250 ग्राम बैंगन छोटे
  4. 50 ग्रामवढवानी मिर्ची
  5. टुकड़ाअदरक का
  6. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  7. 100 ग्रामहरा लहसुन
  8. 100 ग्राम हरी तुवर
  9. 100 ग्राम वालोंर
  10. 100 ग्रामसुरती पापड़ी दाना
  11. 100 ग्रामहरी मटर
  12. 200 ग्राम टमाटर
  13. 2 चम्मचउघीया स्पेशल मसाला
  14. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1-2 चम्मचहल्दी
  16. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  17. 1 चम्मचगरम मसाला
  18. 2नींबू का रस
  19. स्वाद अनुसारगुड
  20. 500ग्राम तेल
  21. आवश्यकतानुसार राई जीरु हींग और अजवाइन
  22. स्वाद अनुसारनमक
  23. मेथी के मुट्ठी बनाने के लिए
  24. 200ग्राम हरी मेथी
  25. 200ग्राम गेहूं का बडा आटा
  26. 100ग्राम बेसन
  27. आवश्यकतानुसार हल्दी
  28. 1 चम्मचलाल मिर्च
  29. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  30. 2 चम्मचतेल
  31. 4चम्मचदही
  32. 2 चम्मचशक्कर
  33. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले जो दाने वाली सब्जी है उसमें से दाने निकाल कर सभी दानों को स्टीम कर दे छोटे बैंगन और हरी मिर्च को बेसन के अंदर सभी सूखे मसाले तेल का मोन मिक्स करके वह मसाला वाला वेसन बैंगन और हरी मिर्च में भर दे आलू को भी दानों के साथ स्टीम कर दे भरवा बैंगन और हरी मिर्च को अलग से स्टीम करें

  2. 2

    फिर उबले आलू और रतालू को फ्राई करें मुठिया बनाने के लिए गेहूं के आटे में बेसन डाले नमक लाल मिर्च हल्दी धनिया पाउडर अजवाइन दही और शक्कर आलू मिर्च की बेस्ट हरा लहसुन सभी डालें तेल का मोन डाली हरी मेथी के पत्ते छोटे काटकर डालें और आटा गूंद ले

  3. 3

    पढ़ाई में तेल गरम करके आटे का गोल गोल मुठिया बनाकर गर्म तेल में तल दे टमाटर के टुकड़े करें

  4. 4

    कढ़ाई में तेल गर्म करें तेल में गर्म हो जाए फिर उसमेंराई जीरो हींग डालिए फिर अदरक मिर्च की पेस्ट डालें सूखा मसाला की पेस्ट बना लें वह पेस्ट डालें अच्छे से मिला ले दी नमक डाल दे

  5. 5

    5/मिनिट उबलने दें टमाटर ऐड करें बोल किए हुए दाने डालें आलू फ्राई किया हुआ आलू और रतालू डालें नींबू का रस शक्कर या गुड़ डालें फिर फ्राई किया हुआ मुठिया डालें क्या मसाला डालें

  6. 6

    गरम मसाला डालेअच्छे से मिला ले थोड़ा पानीडाले 5 मिनट पकने दें फिर ऊपर से हरा धनिया डालें उघीया पूरी के साथ खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
kalika Raval
kalika Raval @KALIKASCOOKING
पर
Gujrat sabarkantha

कमैंट्स

Similar Recipes