उंधियू (undhiyu recipe in Hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#2022 #rg3 #मिक्सर
उंधियू कई प्रकार की सब्जियों को मिला कर और ढेर सारे मसाले डालकर बनाई हुई, एकदम अलग, बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी है जो अधिकतर सर्दियों के दिनों में बनाई जाती है।उंधियू गुजराती के पारंपरिक रूप से बनाए जाते है ।

उंधियू (undhiyu recipe in Hindi)

#2022 #rg3 #मिक्सर
उंधियू कई प्रकार की सब्जियों को मिला कर और ढेर सारे मसाले डालकर बनाई हुई, एकदम अलग, बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी है जो अधिकतर सर्दियों के दिनों में बनाई जाती है।उंधियू गुजराती के पारंपरिक रूप से बनाए जाते है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३०-४० मिनिट
४-५ लोग
  1. सब्ज़ी
  2. 100 ग्रामसेम फली -
  3. 2छोटे बैंगन -
  4. 2आलू -
  5. 1शकरकन्द -
  6. 1फूलगोभी - छोटे आकार के
  7. 1 कपमटर - छिले हुए
  8. 6-7हरी लहसुन कलिया
  9. 3-4हरा टमाटो
  10. 2 इंचअदरक टुकड़ा
  11. आवश्यकतानुसारक्रश किए हुए नरियेल
  12. आवश्यकतानुसारहरी धनिया पत्ती
  13. आवश्यकता अनुसार सुरती हरी छोटी सेम फली
  14. मसाले
  15. 4-5 चम्मचतेल -
  16. 2 चुटकी हींग -
  17. 1/2 छोटी चम्मचअजवाइन -
  18. स्वादानुसारनमक -
  19. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर -
  20. 2 छोटी चम्मचधनियां पाउडर -
  21. 1/4-1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर -
  22. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला -
  23. 1-3 छोटे चम्मचचीनी पाउडर - 1-3 छोटे चम्मच
  24. 1 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  25. आवश्यक्तानुसारबने हुए मेथी मुठिया

कुकिंग निर्देश

३०-४० मिनिट
  1. 1

    उंधियू बनाने के लिए सबसे पहले सभी सब्ज़ियों को ले और उन्हें अच्छी तरह पानी से धोकर साफ कर ले।और अपने हिसाब से कट कर ले।

  2. 2

    अब एक कराई मे तेल गरम करें तेज आंच मे सारे सब्जी को फ्राई कर ले,साथ ही बेगंन मे बीच में सौंफ, मेथी,राई, दर दरे पिसी हुई और लाल मिर्च मिक्स कर के अच्छे से भर दे।और फ्राई कर ले।

  3. 3

    अब एक मिक्सी जार में हरी मिर्च, हरी टमाटो,अदरक, धनियां पत्ती डाल कर एक स्मूथ सी पेस्ट बना ले।

  4. 4

    अब उसी तेल मे अजवाइन, हींग, तेज पत्ता डाले और भून ले और साथ ही पिसी हुई ग्रीन पेस्ट डाल दे और तेल छोड़ने तक भून ले,और फ्राई किए हुए सब्जी को कुकर मे डाल के मीला ले,और साथ ही गैस पे चरा दे,अब इसमें हल्दी, नमक, लाल मिर्च, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, नरीयेल क्रश डाल के अच्छे से मिला ले और तेज आंच सिटी लगा दे।और गैस बंध कर दे

  5. 5

    अब प्रेसर कुकर के सिटी निकाल दे और सारे प्रेसर निकल दे,अगर जल्दी कुकर के ढक्कन नहीं खोले तो सब्जी गल जा सकते है।अब इसमें बनी हुए मेथी मुठिया डाल दे और २-३ मिनिट के लिए ढक के पका ले,अब गैस बंध कर दे।

  6. 6

    हमारी बनके तैयार है।अपने मन चाहे पूरी,फुलके साथ परोसे

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes