पनीर लबाबदार(Paneer lababdar recipe in hindi)

Monika Gupta
Monika Gupta @cook_14393513
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 4प्याज बड़े टुकड़ों में कटी हुई
  2. 4टमाटर बड़े टुकड़ों में कटी हुई
  3. 10,12काजू
  4. 1मुट्ठी मगज के बीज
  5. 1इंची अदरक का टुकडा
  6. 6,7लहसुन की कलियां
  7. 1दालचीनी का टुकड़ा
  8. 2तेज पत्ते
  9. 4हरी इलायची
  10. 5,6काली मिर्च
  11. 250 ग्रामपनीर
  12. 1 चम्मचजीरा
  13. 1 चम्मचगरम मसाला
  14. आवश्यकतानुसारकसूरी मेथी
  15. आवश्यकतानुसारहरा धनिया
  16. 2हरी मिर्च
  17. 4साबुत लाल मिर्ची
  18. 1बड़ी चम्मच देसी घी
  19. 1बड़ी चम्मच बटर
  20. 1/2 कटोरी फ्रेश क्रीम
  21. 1 चम्मचचीनी
  22. 1/2 छोटी चम्मच गरम मसाला
  23. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    कढ़ाई में घी डालें जीरा हरी इलायची तेजपत्ता काली मिर्ची दालचीनी डालकर थोड़ी देर भूनें लहसुन और अदरक हरी मिर्च डालें अब प्याज़ और टमाटर डालकर चलाएं काजू और मगज के बीज, साबुत लाल मिर्च डालें और नमक डालकर थोड़ी देर ढककर पकने दें जब तक जाए तो गैस को बंद कर दें और फिर ठंडा करके मिक्सी में पीस लें |

  2. 2

    कढ़ाई में बटर डालें पिसी हुई प्युरी डालें और थोड़ी देर भूनें |

  3. 3

    अब चीनी और नमक डालें चलाएं फ्रेश क्रीम डालकर अच्छे से मिलाएं थोड़े से पनीर को कद्दू कस करें बाकी पनीर को क्यूब्स काट लें |

  4. 4

    अब प्युरी में पनीर के पीसेज डालें मिलाएं कसूरी मेथी और गरम मसाला डालें थोड़ा-सा धनिया भी डालें 5 मिनट के लिए उबालें पनीर लबाबदार बनकर तैयार है |

  5. 5

    सर्विंग बाउल में डालें ऊपर से क्रीम और हरा धनिया डाल है और गर्मागर्म सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika Gupta
Monika Gupta @cook_14393513
पर

Similar Recipes