आलू सोयाबीन करी(aloo soyabeen curry recipe in hindi)

Tulika Pandey
Tulika Pandey @Tulika_thechef
Delhi
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4लोग
  1. 250 ग्रामसोयाबीन
  2. 3-4उबले आलू
  3. 2प्याज
  4. 4स5लहसुन की कली
  5. 2खड़ी लाल मिर्च
  6. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  7. 1टमाटर
  8. 1 चम्मचखड़ा जीरा
  9. 1 चुटकीहींग
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  12. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  13. 1/4 चम्मचगर्म मसाला पाउडर
  14. 1/2चम्मच हल्दी
  15. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  16. स्वादानुसारनमक
  17. बारीक कटी हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सोयाबीन को पानी मे हल्का नमक डालकर उबला कर ले और उबलेआलू को छील लें।

  2. 2

    अब एक मिक्सी जार में 2 कटी प्याज,अदरक,लहसुन,खड़ी लाल मिर्च और 1 कटा टमाटर डालकर मिक्सी में पेस्ट बना ले,एक कड़ाही में 4 चम्मच सरसों तेल गर्म करें और उसमे खड़ा जीरा,हींग का तड़का दे फिर1/2चम्मच हल्दी,1 चम्मच धनियां पाउडर,1/2चम्मच जीरा,1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर दलजर 1 मिनट भुने।

  3. 3

    अब इसमें प्याज,टमाटर का पेस्ट दलजर तब तकभुने जब तक मसाले तेल न छोड़ने लगे।

  4. 4

    अब इसमें उबले कटे आलू और सोयाबीन डालकर चलाए और स्वादानुसार नमक और 1/4चम्मच गर्म मसाला पाउडर डालकर मध्यम आंच पर 2से3 मिनट भुने और फिर 1 कटोरी पानी और कसूरी मेथी डालकर चलाये और 5मिनट धीमी आंच पर ढककर ग्रेवी थिक होने दे,इसतरह स्वादिस्ट गरमागरम आलू सोयाबीन की करी एन्जॉय करने के लिए तैयार है।

  5. 5

    अब इसे बाउल में निकालें और गरमागरम चपाती या स्टीम राइस के साथ एन्जॉय करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Tulika Pandey
Tulika Pandey @Tulika_thechef
पर
Delhi
Love cooking and passionate trying out new receipe
और पढ़ें

Similar Recipes