ब्रेड चीजी कटलेट (Bread cheesy cutlet recipe in hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @Sonimehrotra

ब्रेड चीजी कटलेट (Bread cheesy cutlet recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 6ब्रेड स्लाइस ताजी
  2. 4आलू बायल
  3. 100 ग्रामचीज़
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1/4 चम्मचगर्म मसाला
  6. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  7. स्वादानुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू छीलकर मैश कर ले अब उसमें काली मिर्च हरी मिर्च नमक सब मिला ले अब इसमें ब्रेड मैश कर ले ब्रेड को हल्का सा पहले दूध मे भिगो ले इससे आलू और ब्रेड अच्छे से मिक्स हो जाएगे

  2. 2

    अब इसमें चीज़ घिस के मिलाएं उसके बाद र्कान मिलाएं सबको अच्छे से मिक्स कर ले इस डो को पाँव मिनट के लिए रख दे उसके बाद इसके लोई बराबर डो लेकर उसके रोल बना ले

  3. 3

    आप चाहे तो इस रोल मे सू जी या ब्रेड क्रम्बस लपेट सकते है फिर कढाई मे तेल चढा कर इन्हें फ्राई करें पाँच मिनट बाद ये एक तरफ से गुलाबी हो जाए तो इन्हें पलट दे फिर पाँच मिनट बाद फिर पलट के देखे आँच तेज नहीं रखनी है अन्दर से ये कच्चे लगेंगे।

  4. 4

    अब ये दोनों तरफ से सिक के तैयार है्ं इसे एक प्लेट मे निकाल ले अब एक प्लेट मे शेजवान सॉस हरी चटनी या टोमाटोसॉस के साथ गरमागरम र्सव करे।।

  5. 5

    इसमेँ आप गाजर शिमला मिर्च या जो मनपसंद सब्जी हो वो मिला सकते हैं इसमे धनिया पत्ती भी अच्छी लगती हैये बहुत ही क्रीस्पी और स्वादिष्ट बनते हैएक बार जरूर बनाए और खा कर बताए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @Sonimehrotra
पर

कमैंट्स

Similar Recipes