चिली पनीर (Chilli Paneer recipe in hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#np3
यह एक टेस्टी और बहुत जल्दी बनने वाली डिश है. मैंने कही इसे और चिली चिकन को लाल कलर का देखा है. यदि आपने भी किसी रेस्टोरेंट या स्ट्रीट फूड मे देखा है तो कलर को लेकर कनफ्यूज न हो , वो असल मे फूड कलर होता है. घर मे बने चिली पनीर या चिली चिकन इसी कलर का बनेगा. इसमें तीखापन अपनी फैमिली को ध्यान में रख कर डाला है और आप अपनी फैमिली के टेस्ट को ध्यान में रख कर डाले और इसका मजा ले.

चिली पनीर (Chilli Paneer recipe in hindi)

#np3
यह एक टेस्टी और बहुत जल्दी बनने वाली डिश है. मैंने कही इसे और चिली चिकन को लाल कलर का देखा है. यदि आपने भी किसी रेस्टोरेंट या स्ट्रीट फूड मे देखा है तो कलर को लेकर कनफ्यूज न हो , वो असल मे फूड कलर होता है. घर मे बने चिली पनीर या चिली चिकन इसी कलर का बनेगा. इसमें तीखापन अपनी फैमिली को ध्यान में रख कर डाला है और आप अपनी फैमिली के टेस्ट को ध्यान में रख कर डाले और इसका मजा ले.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3-4 सर्विंग
  1. #मेरीनेट करने के लिए
  2. 300 ग्रामपनीर (1&1/2 लीटर दूध का पनीर)
  3. 1/2 टी स्पूनकाश्मीरी मिर्च पाउडर
  4. 1/2 टी स्पूनअदरक लहसुन का पेस्ट
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/8 टी स्पूनसफेद सिरका
  7. 1&1/2 टी स्पून कॉर्न स्टार्च (फ्लोर)
  8. #ग्रेवी के लिए
  9. 1/2शिमला मिर्च
  10. 1मिडियम साइज प्याज
  11. स्वादानुसारहरी मिर्च (1 या 2)
  12. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  13. 5-6लहसुन की बड़ी कली
  14. 1हरा प्याज
  15. 1&1/2 टी स्पून सफेद सिरका
  16. स्वादानुसारया 1 टेबल स्पून लाल चिली सॉस
  17. स्वादानुसारया 1 टेबल स्पून हरी मिर्च सॉस
  18. कलरानुसार सोया सॉस
  19. 1 टी स्पूनकालीमिर्च पाउडर
  20. 1 टी स्पूनकॉर्नस्टार्च (कॉर्नफ्लोर)
  21. स्वादानुसारनमक
  22. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पनीर को काट लें. यदि माक्रेट से खरीदा गया पनीर है तो काटने से पहले धो लें. उसे मेरीनेट करने के लिए उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट, नमक, काश्मीरी मिर्च पाउडर और सफेद सिरका डालकर मिक्स करके 15-20 मिनट के लिए ढक कर रख दे.अदरक,लहसुन और प्याज़ छिल ले. सभी सब्जियों को धो ले. अदरक को घिस (कद्दूकस) ले.शिमला मिर्च और आधा प्याज़ को चकोर शेप में काट लें और छोटे टुकड़े मे काट लें.

  2. 2

    20 मिनट के बाद पनीर तलने के लिए तेल गर्म करें. पनीर मे कॉर्न स्टार्च मिक्स करें. पनीर को तेज आँच पर लगातार चलाते हुँए लाल होने तक तल ले. एक बार मे उतना ही पनीर डाले जितना पनीर तेल मे डुबे रह पाएं. पनीर को कड़ाही मे डालते समय और कड़ाही से निकालते समय आँच धीमा कर दे और फिर तेज कर दे.

  3. 3

    कड़ाही के तेल को छन्ना से छान कर निकाल लें. उसी तेल मे से करीब 1 टेबल स्पून तेल कड़ाही में फिर से डाले. उसके गर्म हो जाने पर आँच धीमी करके लहसुन और अदरक डालकर थोड़ा भूने. उसे थोड़ी देर पकाएं लेकिन लाल नही करें.फिर बारीक कटा प्याज़ डाले. उसके ट्रांसपरेंट हो जाने पर शिमला मिर्च और हरी मिर्च डाल दें. थोड़ी देर में नमक डाल दे.

  4. 4

    जब तक शिमला मिर्च फ्राई हो रहा है तब तक कॉर्न स्टार्च को एक कटोरा में डाल कर उसमें पानी मिलाकर घोल तैयार कर ले. मैने जिसमें पनीर को मेरिनेट किया था उसी मे घोल बनाया. जिससे काश्मीरी मिर्च का कलर उसमें भी आ जाएँ. जब फ्राई होता हुँआ शिमला मिर्च चम्मच से काटने मे थोड़ा कटने लगे, आसानी से नही कटेगा तभी चकोर कटा प्याज़ डाल कर उसके ट्रांसपरेंट होने तक भूने और फिर कॉर्नस्टार्च का घोल डाल दे.

  5. 5

    उसमें उबाल आने दे. फिर ग्रेवी गाढ़ी हो जाएगी. तब सभी सॉस और काली मिर्च पाउडर डाल दे. सोया सॉस ग्रेवी के कलर के अनुसार डाले.पनीर डाल दे, मिक्स करें और सिरका डाल दें.

  6. 6

    प्याज के हरे पत्ते डालकर मिक्स करके गैस आँफ कर दे. चिली पनीर बन कर तैयार. आप इसे चायनीज फ्राइड राइस, नूडल्स, रोटी या पराठा के साथ गर्म गर्म र्सव करें. र्सव करते समय पत्ते वाले प्याज़ और हरी मिर्च से सजा कर डायनिंग टेबल पर रखे.

  7. 7

    #नोट -- इसकी ग्रेवी और इसका तीखापन अपने फैमिली के टेस्ट के अनुसार रखे. यदि पनीर क्रिस्पी चाहिए तो पनीर सबसे लास्ट मे डाले.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes