मसाला पनीर (Masala Paneer recipe in Hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#sp2021
यह बिना काश्मीरी मिर्च पाउडर या फूड कलर डाले हुँए बना हुँआ मसाला पनीर है. इसका कलर बहुत ही आर्कषक है और टेस्ट रेस्टोरेंट जैसा है. मैने इसे कम तीखा बनाया है. आप अपने बच्चों को ध्यान में रख कर ज्यादा तीखा या कम तीखा बनाएँ और इसके स्वाद का मजा ले और दे.

मसाला पनीर (Masala Paneer recipe in Hindi)

#sp2021
यह बिना काश्मीरी मिर्च पाउडर या फूड कलर डाले हुँए बना हुँआ मसाला पनीर है. इसका कलर बहुत ही आर्कषक है और टेस्ट रेस्टोरेंट जैसा है. मैने इसे कम तीखा बनाया है. आप अपने बच्चों को ध्यान में रख कर ज्यादा तीखा या कम तीखा बनाएँ और इसके स्वाद का मजा ले और दे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5-6 सर्विंग
  1. 400 ग्रामपनीर (2 लीटर दूध का)
  2. 2मिडियम साइज प्याज
  3. 4मिडियम साइज लाल टमाटर
  4. 1/4चुकन्दर (छोटा चुकन्दर)
  5. 1 चम्मचतेल (पनीर फ्राई करने के लिए)
  6. 3 चम्मचतेल (ग्रेवी के लिए)
  7. 1 1/2 चम्मच मक्खन (बटर)
  8. 2हरी इलायची
  9. 1/4 चम्मचजीरा
  10. 2तेजपत्ता
  11. 1 इंचदालचीनी का टुकड़ा
  12. 1सूखी लाल मिर्च
  13. 10-12लहसुन की कली
  14. 1 1/2 इंच अदरक का टुकड़ा
  15. 11/2 चम्मच या स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर
  16. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  17. 11/2 चम्मच किचन किंग मसाला
  18. 1/8 चम्मचहल्दी पाउडर(ऐच्छिक)
  19. 2चम्मचबेसन
  20. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  21. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चारों टमाटर को धो कर ऊपर की तरफ से लम्बाई मे क्रास कट करें. नीचे की तरफ से जुड़े रहने दे. चुकन्दर को धोकर छिलका हटाकर छोटे टुकड़े मे काट लें. एक बरतन मे आधा कप पानी डालकर टमाटर और चुकन्दर को ढक कर करीब 7-8 मिनट पका ले. उसे ठंडा होने दे. तब तक प्याज,अदरक, लहसुन छिलकर धो ले. प्याज को छोटे टुकड़ों में काट ले. अदरक लहसुन को कूट ले या पेस्ट बना ले. टमाटर के ठंडा हो जाने पर छिलका हटाकर पानी सहित बारीक पिस ले.पनीर को छोटे टुकड़े मे काट ले. रेडीमेड पनीर हो तो पहले धो ले.

  2. 2

    नानस्टिक फ्राइंग पैन या कड़ाही गर्म करके उसमें तेल डाले. जब तेल गर्म हो जाएँ तो आँच कम कर के थोड़ा सा नमक डालकर उसे सब तरफ फैला दे. फिर पनीर के सभी पिस को डाल दे. थोड़ी देर पकने दें और फिर पलट दे. उसे केवल हल्का लाल करके एक कटोरा मे निकाले और उसमें उसके डुबने तक पानी डाल दे.

  3. 3

    एक दुसरी कड़ाही गर्म करें और उसमें तेल डाले. तेल जब हल्का गर्म हो जाएँ तो उसमें बटर डाले. बटर के मेल्ट होते ही जीरा, तेजपत्ता, दालचीनी और इलायची डालकर आधा मिनट पकाएं और प्याज़ डाल दें. उसे मिक्स करें और नमक डालकर मिक्स कर दें. अब इसे ढक्कन से ढके और हर एक मिनट मे ढक्कन हटाएँ और मिक्स करें. ऐसा तब तक करना है जब तक प्याज़ लाल न हो जाएँ.

  4. 4

    इस तरह से प्याज़ अच्छी तरह से पक जाएंगे लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि ढक्कन हल्का सा खुला रखना है नही तो स्टीम बनेगा और उसके साथ तेल ढक्कन मे आ जाएगा और सब्जी मे तेल की मात्रा कम हो जाएगी. जिस समय प्याज़ भून रहा हो उसी समय दुसरे चुल्हे पर जिसमें पनीर भूना है उसमे बेसन भून लें. जैसे ही बेसन लाल होना शुरू हो गैस आँफ कर दे. प्याज भून जाने के बाद अदरक लहसुन डालकर उसे 2-3 मिनट भूने और फिर पाउडर मसाले डाल दे. उसे भी 2 मिनट भूने और भूना बेसन डाल दे.

  5. 5

    बेसन को मिक्स करें और टमाटर का पेस्ट डाल दे. पेस्ट को तब तक भूने जब तक टमाटर का रस सूख कर मसालों का अच्छा टेक्सचर न आ जाएँ. अभी आप जरूरत पड़ने पर गैस का फ्लेम थोड़ा तेज कर सकती है.दुसरे गैस चुल्हा पर अन्दाज से पानी गर्म करें. अब कसूरी मेथी हाथ से मसाला कर मसाला मे डाले और 2-3 मिनट भूने.

  6. 6

    पनीर को पानी से निकाल कर डाल दे. पनीर को मिक्स करें और भूने. उसके 2-3 मिनट बाद गर्म पानी डाले. जितना गाढ़ा ग्रेवी चाहिए उसी अनुसार पानी डाले. इसकी ग्रेवी इतनी गाढ़ी होनी चाहिए कि प्लेट में र्सव करने पर उसका रस फैले नही. धीमी आंच पर 3-4 मिनट पकाएं और गैस आँफ कर दे.

  7. 7

    इसे 10-15 मिनट ढक कर रख दे उसके बाद तन्दूरी रोटी, नान,जीरा राइस या किसी फ्राइड चावल मे से किसी भी के साथ र्सव कर सकती है. सिम्पल रोटी या पराठा के साथ भी ये अच्छा लगेगा.

  8. 8

    #नोट -- इसमें काश्मीरी मिर्च और धनिया पत्ती डालने की जरूरत नही है. यदि टमाटर कम लाल है या चुकन्दर पास मे नही हो तो काश्मीरी मिर्च पाउडर डालें. इसमें पनीर को बिना फ्राई किएँ भी डाल सकती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes