गुजिया (gujiya recipe in Hindi)

Priya Sharma
Priya Sharma @cook_242526

#np4
#gujia होली के त्यौहार में सभी घरों में गुजिया कई तरीके से बनाई जाती है यह पारंपारिक के डिश है। चाशनी गुजिया, स्टफ़िंग गुजिया कई तरीके से डिजाइन बनाने वाली गुजिया तैयार की जाती है।

गुजिया (gujiya recipe in Hindi)

#np4
#gujia होली के त्यौहार में सभी घरों में गुजिया कई तरीके से बनाई जाती है यह पारंपारिक के डिश है। चाशनी गुजिया, स्टफ़िंग गुजिया कई तरीके से डिजाइन बनाने वाली गुजिया तैयार की जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घटा
10 सर्विंग
  1. 250 ग्राममैदा
  2. 50 ग्रामसूजी
  3. 200 ग्राममावा(खोया)
  4. 1 कटोरीमिक्स ड्राई फ्रूट्स कटे
  5. 1 चम्मचपिसी इलायची पाउडर
  6. आवश्यकतानुसारघी

कुकिंग निर्देश

1घटा
  1. 1

    गुजिया बनाने के लिए मैदा से डोह बनाकर तैयार कर लीजिये. मैदा के बीच में थोड़ी सी जगह बनाकर इसमें घी मिला दीजिये. मैदा में थोड़ा - थोड़ा गुनगुना पानी डालकर पूरी के आटे से थोड़ा सख्त गूँथकर तैयार कर लीजिये.  गुंथे मैदा को ढककर 20 मिनट सेट होने के लिए रख दीजिये. 

  2. 2

    कढ़ाई में काजू और बादाम डालिए और इनको लगातार चलाते हुए भून लीजिये. इनको निकालकर सूजी और बूरा में डाल दीजिये. इसे लगातार चलाते हुए आधा मिनट तक भून लीजिये. फिर उसी प्याले में डाल दीजिये.

  3. 3

    मावा कढ़ाई में डालकर भूनें. इसे लगातार चलाते हुए हल्का-सा कलर बदलने और अच्छी खुशबू आने तक मध्यम आंच पर भून लीजिये. भुने मावा और किशमिश को उसी प्याले में डाल दीजिये.इलायची पाउडर सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लीजिये. स्टफिंग तैयार है.

  4. 4

    एक सांचा लीजिए और इसके ऊपर पूरी का निचला भाग ऊपर की ओर रखिये. इसमें 2 छोटी चम्मच स्टफिंग बीच में रखिए. पूरी के चारों ओर थोड़ा - सा पानी लगाइये और सांचे को चारों तरफ से अच्छी तरह दबाकर बंद कर दीजिये. सांचे के बाहर की साइड बचे अतिरिक्त मैदा को तोड़कर हटा दीजिये. सांचे को खोलिये और गुजिया को निकालकर एक प्लेट में रख लीजिये. जो अतिरिक्त आटा हटाया है, उसे एक अलग प्लेट में रख लीजिए इसे बाद में इकट्ठा करके गुजिया बनाने के ही उपयोग में लाया जा सकता है. इस तरह से सारी गुजिया बेलकर और भरकर तैयार कर लीजिये. 

  5. 5

    कढ़ाही में घी गरम कर लीजिये. गुजिया तलने के लिए मध्यम गरम घी की आवश्यकता होती है. आंच धीमी करके कढ़ाही में जितनी गुजिया आ जाएं उतनी तलने के लिए डाल दीजिये. गुजिया को पलट - पलटकर कर गोल्डन ब्राउन होने तक धीमी और मीडियम तल लीजिये. तली हुई गुजिया को कलछी से उठाइए और सभी गुजिया को ऐसे तल लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Sharma
Priya Sharma @cook_242526
पर
🌹🌹खाना बनाना और खाना खाना हर किसी का शौक और जरूरत है। मुझे भी अलग अलग रेसिपी बना कर खिलाना पसंद है। कुकपेड के साथ जुड़ कर बहुत कुछ सीखा और अपने रेसिपी को शेयर कर रही हूं धन्यवाद आप सबका।🙏🙏
और पढ़ें

Similar Recipes