काबुली चना चिली (kabuli chana chilli recipe in Hindi)

Mamta Sahu
Mamta Sahu @Gudiya_22092016
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
5 लोग
  1. 250 ग्रामकाबुली चना
  2. 2शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  3. 2प्याज मीडियम साइज बारीक कटा हुआ
  4. 1 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  5. 1 छोटी चम्मचचीनी
  6. 1 चम्मचचिली सॉस
  7. 3 चम्मचसोया सॉस
  8. 2 चम्मचटोमेटो सॉस
  9. स्वादानुसारनमक
  10. आवश्यकता अनुसारतेल
  11. आवश्यकतानुसारपानी
  12. आवश्यकतानुसारअदरक, लहसुन का पेस्ट
  13. 1/2 कटोरीगोभी

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    250 ग्राम काबुली चना लेकर उबाल लीजिए
    इसमें एक चम्मच कॉर्नफ्लोर डालकर अच्छी तरह मिला लीजिए

  2. 2

    गैस ऑन कर कढ़ाई गर्म करें अब इसमें तेल डालें और हमारे कॉर्नफ्लोर वाले काबुली चने को डाले और सुनहरा होने तक तल कर निकाल ले

  3. 3

    गैस ऑन कर कढ़ाई में तेल अदरक, लहसुन का पेस्ट प्याज,शिमला मिर्च, गोभी डालें और सभी को भुने
    अब इसमें सोया सॉस, चिली सॉस,टमाटर सॉस एक चम्मच शक्कर डालें और सभी को अच्छी तरह मिला लें अब इसमें आधा गिलास पानी डालें और तले हुए काबुली चने को डालें और अच्छी तरह मिला लें फिर ढककर 5 पकने दें

  4. 4

    5 मिनट बाद गैस बंद कर दे सर्व करने को तैयार है हमारी काबुली चना चिली

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Sahu
Mamta Sahu @Gudiya_22092016
पर
मुझे नई- नई डिशेस बनाकर घर परिवार को खिलाने में बहुत खुशी होती है
और पढ़ें

Similar Recipes