आइस क्रीम (ice cream recipe in Hindi)

Bharti
Bharti @cook_29658933
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामव्हिप क्रीम
  2. 4 चम्मचशक्कर
  3. 2बूँदपिंक कलर या रोज़ एसेंस
  4. 2बूँद हरा रंग या एप्पल फ्लेवर एसेंस
  5. 2 बूँद पीला रंग
  6. 2बूँद ब्ल्यू रंग या ब्ल्यू इमुल्शन
  7. 2 लीटरदूध
  8. 2 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  9. 3 चम्मचदूध
  10. 1/4 चम्मचवेनीला एसेंस
  11. 2 चम्मचटूटी फ्रूटी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक नॉन स्टिक पैन में दूध गर्म करने रख ले ।जब दूध में एक उबला आ जाए तब कॉर्नफ्लोर और दूध मिक्सचर करके उसके अंदर डालकर, शक्कर डालकर लगातार चलाते रहें जब तक कि दूध गाढ़ा ना हो जाए अब उसको ठंडा करने के लिए रख दे।

    एक में व्हिप क्रीमले। बिल्कुल भी ठंडे होने चाहिए फिर उसको अच्छे से व्हिप करें जब तक कि उसके अंदर पिक्स ना आ जाए ।फिर उसके अंदर दूध का मिक्सचर डालकर 3-4 मिनट तक और व्हिप करें। उसके चार भाग कर ले चारों में अलग-अलग कलर डालकर उसको अच्छे से मिक्स करें।

  2. 2

    फिर दिब्बे मे भर दे।7-8 घंटे के लिऐ फ्रीजर में रख दे।

  3. 3

    फिर जब हो जाए तो उसकोठंडी ठंडी परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bharti
Bharti @cook_29658933
पर

कमैंट्स

Similar Recipes