आइसक्रीम(Ice Cream recipe in hindi)

Aparna Surendra
Aparna Surendra @aparna_yadav
कोटा, राजस्थान

#ebook2021 #week2
गर्मी शुरू हो गई है और ऐसे में ठंडी - ठंडी आइसक्रीम खाने का मन करता है। अभी ऐसी माहमारी चल रही है की हम बाहर से कुछ नहीं खरीद सकते।तो आज मैंने घर पर ही आइसक्रीम बनाई है जो की बाजार में मिलने वाली आइसक्रीम से भी ज्यादा स्वादिष्ट बनी है। इसे हम ऐसे ही सर्व कर सकते है या फिर शेक, फालूदा एवं कॉफ़ी में डालकर भी सर्व कर सकते हैं।

आइसक्रीम(Ice Cream recipe in hindi)

#ebook2021 #week2
गर्मी शुरू हो गई है और ऐसे में ठंडी - ठंडी आइसक्रीम खाने का मन करता है। अभी ऐसी माहमारी चल रही है की हम बाहर से कुछ नहीं खरीद सकते।तो आज मैंने घर पर ही आइसक्रीम बनाई है जो की बाजार में मिलने वाली आइसक्रीम से भी ज्यादा स्वादिष्ट बनी है। इसे हम ऐसे ही सर्व कर सकते है या फिर शेक, फालूदा एवं कॉफ़ी में डालकर भी सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 घंटे
10 सर्विंग
  1. 2 कपदूध
  2. 1 कपव्हिपिंग क्रीम /अमूल फ्रेश क्रीम
  3. 2च. कस्टर्ड पाउडर
  4. 1/2 कपशक्कर
  5. 2-2बूँद पीला और हरा लिक्विड फूड कलर (वैकल्पिक)
  6. आवश्यकतानुसारजरुरत अनुसार टूटी - फ्रूटी
  7. स्वादानुसाररूहअफज़ा सिरप

कुकिंग निर्देश

4 घंटे
  1. 1

    1कप ठन्डे दूध मे कस्टर्ड पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएंगे फिर बचे हुए दूध को गरम होने को रखेंगे। जब दूध मे उबाल आए तब उसमें कस्टर्ड वाला घोल थोड़ा - थोड़ा करके डालेंगे और लगातार मिलाते जाएंगे।

  2. 2

    अब इसे पकने देंगे, 5 मिनट मे कस्टर्ड गाढ़ा हो जायेगा फिर गैस बंद कर दें। अब कस्टर्ड को ठण्डा होने दें। फिर इसे फ्रिज मे 1 घंटे रख दें।

  3. 3

    अब क्रीम को अच्छे से फेंट लें फिर कस्टर्ड में डालकर मिलाए और फेटे। फेटने के बाद इस मिक्सचर को ढक कर फ्रीज़र में 1 घंटे के लिए रख दें। एक घंटे में आइसक्रीम हल्की जमने लगेगी।

  4. 4

    अब आइसक्रीम को फ्रीज़र से निकाले और उसमें रंग डालकर एक बार फिर फेंट लें। अब आइसक्रीम को जिस डब्बे में जमाना हो उसमें डालें और ढक्कन लगाकर फ्रीज़र में 3-4 घंटे के लिए रख दें।

  5. 5

    अब आइसक्रीम को फ्रीज़र से निकाल लें। फिर सर्विंग बोल में अपनी ज़रूरत अनुसार निकाले और ऊपर से टूटी फ्रूटी और रूहअफज़ा सिरप से सजाकर सर्व करें।

  6. 6

    नोट 1)-मैंने आइसक्रीम को दो हिस्सों मे बांटा है। एक में हरा रंग और एक में पीला रंग डालकर फेंट लिया है। आप अपने मनचाहे रंग की आइसक्रीम बना सकते है या फिर बिना रंग डाले भी बना सकते हैं।

  7. 7

    2)-आप व्हीपिंग क्रीम की जगह अमूल फ्रेश क्रीम भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  8. 8

    3)-अमूल फ्रेश क्रीम स्वादरहित होती है तो अगर आप इसे इस्तेमाल कर रहे है तो शक्कर की मात्रा को थोड़ा बढ़ा दें।
    व्हीपिंग क्रीम पहले से ही मीठी होती है इसलिए अगर इस क्रीम का प्रयोग कर रहे हैं तो शक्कर की मात्रा कम रखें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Aparna Surendra
Aparna Surendra @aparna_yadav
पर
कोटा, राजस्थान
मैं एक टीचर होने के साथ-साथ हाउसवाइफ भी हूँ। मुझे क्रिएटिविटी करना बेहद पसंद है। खाना बनाना मेरी पहली पसंद है। मैं कही भी जाती हूँ अगर मुझे कोई नयी डिश दिखती है तो मैं उसे अपने घर पर जरूर बना कर ट्राई करती हूँ। मुझे खाना खाना भी पसंद है, बनाना भी और दुसरो को खिलाना भी।
और पढ़ें

Similar Recipes