ब्लैक फॉरेस्ट आइस क्रीम (Black Forest Ice Cream recipe in hindi

Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal )
Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal ) @Marwadi_Kitchen

#BR
बिल्कुल आसान सी और सस्ते में ब्लैक फॉरेस्ट आइसक्रीम ब्रेड से घर में ही तैयार कर सकते हैं। बहुत थोड़े से इंडग्रेडिएंट को इस्तमाल कर इसे आप बहुत ही जल्दी बना सकते है, यह खाने में उतनी ही स्वादिष्ट लगती है जितनी की बाजार में मिलने वाले ब्लैक फॉरेस्ट आइस क्रीम होती है।

ब्लैक फॉरेस्ट आइस क्रीम (Black Forest Ice Cream recipe in hindi

#BR
बिल्कुल आसान सी और सस्ते में ब्लैक फॉरेस्ट आइसक्रीम ब्रेड से घर में ही तैयार कर सकते हैं। बहुत थोड़े से इंडग्रेडिएंट को इस्तमाल कर इसे आप बहुत ही जल्दी बना सकते है, यह खाने में उतनी ही स्वादिष्ट लगती है जितनी की बाजार में मिलने वाले ब्लैक फॉरेस्ट आइस क्रीम होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
4 लोग
  1. 1₹20 वाली डेरी मिल्क
  2. 100 ग्रामखोवा
  3. 6ब्रेड स्लाइस
  4. 4 बड़े चम्मचदूध की ताजी मलाई
  5. 2 छोटी चम्मचशक्कर
  6. 4 बड़े चम्मचहर्षीज़ सिरप
  7. आवश्यक्तानुसारथोड़ी सी टूटी फ्रूटी

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    ब्लैक फॉरेस्ट आइसक्रीम बनाने के लिए सबसे पहले एक आइसक्रीम टिन लेंगे उसमें, डेरी मिल्क चॉकलेट को कद्दूकस करके डाल देंगे। अब चॉकलेट के ऊपर खोवा डाल दें, खोवे को इस तरह डालना है कि पूरी एक लेयर बन जाए। अब इसके ऊपर चॉकलेट सिरप डाल दें।

  2. 2

    अब इस लेयर के ऊपर ब्रेड स्लाइस इस तरह लगाए की एक लेयर बन जाए। अब इसके ऊपर 2 बड़े चम्मच दूध की ताजी मलाई (शक्कर डालकर अच्छी तरह फैटी हुई) अच्छी तरह स्प्रेड कर दें। अब मलाई के अपर चॉकलेट को कद्दूकस करके डाले और चॉकलेट की लेयर के ऊपर फिरसे एक ब्रेड की लेयर लगाए।

  3. 3

    अब ब्रेड की लेयर के ऊपर 2 बड़े चम्मच मलाई की लेयर लगाए और मलाई की लेयर के ऊपर चॉकलेट सिरप, कद्दूकस करी हुई चॉकलेट और टूटी फ्रूटी डालें। अब इसे ढककर 1 घंटे के लिए फ्रीजर में सेट होने रख दें।

  4. 4

    1 घंटे बाद आइस क्रीम को फ्रीजर से निकाले और रेक्टेंगल पीसिस में काटे और ठंडी ठंडी सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal )
पर

Similar Recipes