छत्तीसगढ़ की फेमस थाली (chhattisgarh ki famous thali recipe in Hindi)

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur

#ST1
हम लौंग छत्तीसगढ मे रहते है।यहा की बहुत ही फेमस डिश है।आज उन्ही मे से एक डिश मेने बनाया है।जो की हर छत्तीसगढ के घर मे बनता है। खट्टी दही की कड़ी। जिसमे सब सब्जी डलती है।और साथ मे लाई बड़ी और बिजोड़ी तल कर परोसी जाती है।।

छत्तीसगढ़ की फेमस थाली (chhattisgarh ki famous thali recipe in Hindi)

#ST1
हम लौंग छत्तीसगढ मे रहते है।यहा की बहुत ही फेमस डिश है।आज उन्ही मे से एक डिश मेने बनाया है।जो की हर छत्तीसगढ के घर मे बनता है। खट्टी दही की कड़ी। जिसमे सब सब्जी डलती है।और साथ मे लाई बड़ी और बिजोड़ी तल कर परोसी जाती है।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट ।
2 लोग ।
  1. 250 ग्रामखट्टी दही ।
  2. 2 चम्मचबेसन
  3. 8 टुकड़ेकद्धु के कटे हुये ।
  4. 8 टुकड़ेमूली के कटे हुये ।
  5. 1बैंगन के 8 टुकड़े कटे हुये।
  6. 8,10 टुकड़ेभिन्डी के कटे हुये।
  7. 1 चम्मचजीरा।
  8. 1 चम्मचसरसो। राई ।
  9. 1/2 चम्मचमेथी दाना।
  10. 1/2 चम्मचहीगं ।
  11. 4खड़ी लाल मिर्ची।
  12. 12करी पत्ता ।
  13. 4 चम्मचतेल ।
  14. 1प्याज लम्बा कटा हुआ ।
  15. 1 चम्मचनमक ।
  16. 1/2 चम्मचहल्दी।
  17. आवश्यकतानुसार तेल ।
  18. 4बिजौड़ी तलने के लिये।
  19. 4लाई बड़ी तलने के लिये ।

कुकिंग निर्देश

30 मिनट ।
  1. 1

    सबसे पहले सब सामान निकाल ले ।और सब सब्जी काट ले ।खट्टी दही को फेट ले फिर उसमे 2 चमच बेसन मिला ले और घोल बना कर रख दे ।

  2. 2

    अब गैस पर कड़ाई रखे 2 चमच तेल डाले,फिर सरसो, जीरा, लाल मिर्ची, करी पत्ता, हींग डाले फिर 1 प्याज़ कटा वाला डाल दे।प्याज हल्का लाल हो जाये तब सब सब्जी डाल दे।स्वाद अनुसार नमक,हल्दी और 1/2 चमच लाल मिर्ची डाले और 1 कप पानी डाल दे ।

  3. 3

    जब सब्जी गल जाये तब खट्टी दही जो बेसन मिला कर रखे है वो मिला दे ।और चलाते रहे। 2 मिनट उबाले और गैस बन्द कर दे।

  4. 4

    तैयार है स्वादिष्ट खट्टी दही की करी।इसे चावल के साथ परोसे। साथ मे तली हुई लाई बड़ी और तली हुई बिजोड़ी।
    मैने इसके साथ तुरई की भी सब्जी बनाई है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes