सात्विक तीज थाली (Satvik teej thali recipe in Hindi)

Mohini Awasthi
Mohini Awasthi @cook_21652172
Behror

#sawan
सावन का महीना चल रहा है ऐसे मे लगा व्रत रहते है बिना प्याज़ लहसुन के सात्विक खाना खाते है... मेरी सात्त्विक थाली परोसी है

सात्विक तीज थाली (Satvik teej thali recipe in Hindi)

#sawan
सावन का महीना चल रहा है ऐसे मे लगा व्रत रहते है बिना प्याज़ लहसुन के सात्विक खाना खाते है... मेरी सात्त्विक थाली परोसी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनट
2 सर्विंग
  1. पूरी के लिये
  2. 3½ कप आटा
  3. आवश्यकतानुसार तेल या रिफांड तलने के लिये
  4. सब्जी के लिये
  5. 4 आलू धुली कटी
  6. 2हरी मिर्च
  7. 2टमाटर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/3 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/3 चम्मचहींग
  12. 3 चम्मचतेल
  13. 1/2 चम्मचजीरा
  14. 1 चुटकीकसूरी मेथी
  15. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  16. 1 कपहरी मटर
  17. 500 मिलीखीर के लिये दूध
  18. 5-6 चम्मचचीनी
  19. 3-4 चम्मचकटे मेवे
  20. 1 कपबूंदी
  21. 250 ग्रामदही
  22. 1/4 चम्मचकाला नमक
  23. 1 कपरवा
  24. 1/3 कपकसा नारियल
  25. 4-5 चम्मचकटे मेवे
  26. 3 चम्मचघी
  27. 1 कपगुलगुले के लिये आटा
  28. 1/2 कपकसा नारियल
  29. 1/2 कपचीनी
  30. आवश्यकतानुसाररिफाइंड तलना को
  31. 1 चम्मचसौंफ
  32. 8-10इलायची
  33. 1 1/2 कपचावल
  34. 1 चम्मचबटर

कुकिंग निर्देश

60 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पूरी का आटा लगाकर ढककर रखते हैं.

  2. 2

    गुलगुले के लिए आटे मे नारियल सौफ इलायची पाउडर चीनी पानी मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार करे. १०-१५ मिनट रख दे.

  3. 3

    कूकर मे २ चम्मच तेल गर्म करे हींग जीरा हरी मिर्च से तड़का दे सिरे मसले डाले भूने, आलू,टमाटर,मटर नमक डालकर ४-५ मिनट भूने.

  4. 4

    गरम मसाला डालकर ३ सिटी दिलाये गोस बंद कर दे.

  5. 5

    चावल धुलकर रखे कूकर मे बटर डालकर १ चुटकी जीरा १कप चावल पानी डालकर २ सीटी तेज आंच पर दिलाये.

  6. 6

    भगोने मे दूध उबालें ½कप चावल डालकर चलाते हुये पकायें १०-१५ मिनट बाद कटे मेवे, चीनी डालकर २ मिनट पकाये इलायची पाउडर डालकर गैस आफ करे.

  7. 7

    कढ़ाई मे घी गर्म करे रवा भूने गुलाबी होने पर नारियल चीनी कटे मेवे इलयची पाउडर डालकर हलवा तैतार कर ले.

  8. 8

    बूंदी को दही में मिलाकर थोड़ा पानी डालें काला नमक नमक डालकर रायता तैयार करें तेल गर्म करें हींग जीरा से तडका दें थोड़ी लाल मिर्च पाउडर डालकर मिलाये.

  9. 9

    कढ़ाई में तेल गर्म करें गुलगुले के आटे से गुलगुले डाल कर सुनहरा होने तक निकाले.

  10. 10

    आप इसी कढ़ाई में आटे की पूरियां बनाकर निकाले.

  11. 11

    गर्मागर्म खाना बनकर तैयार है थाली लगाएं सात्त्विक थाली तैयार है खाने के लिए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mohini Awasthi
Mohini Awasthi @cook_21652172
पर
Behror

Similar Recipes