मूगं दाल बड़े और हरी चटनी (moong dal vade aur hari chutney recipe in Hindi)

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur

#St1
#Chatisgarh
मेरा जन्म तो बिहार का है पर शादी करके रायपुर आये आज 48 साल हो गया है ।हमलोग अब छत्तीसगढ के हो गये है।यहा के खाने का स्वाद ही अलग है और बहुत ही स्वादिष्ट होता है।आज मैने मूगं दाल के बड़े और हरी धनिया और देशी टमाटर की चटनी वो भी सील बट्टे मे पीसी हुई बनाई है।

मूगं दाल बड़े और हरी चटनी (moong dal vade aur hari chutney recipe in Hindi)

#St1
#Chatisgarh
मेरा जन्म तो बिहार का है पर शादी करके रायपुर आये आज 48 साल हो गया है ।हमलोग अब छत्तीसगढ के हो गये है।यहा के खाने का स्वाद ही अलग है और बहुत ही स्वादिष्ट होता है।आज मैने मूगं दाल के बड़े और हरी धनिया और देशी टमाटर की चटनी वो भी सील बट्टे मे पीसी हुई बनाई है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट।
2 लोग ।
  1. 250 ग्राममूगं दाल धुली हुई।
  2. 2प्याज
  3. 2हरी मिर्ची ।
  4. आवश्यकतानुसारथोड़ा धनिया पत्ता।
  5. 1 चमचनमक।
  6. 1 चमचजीरा ।
  7. 1 चमचलाल मिर्ची पीसी।
  8. 1 चमचखड़ा धनिया।
  9. चटनी के लिये।
  10. 1 कटोरीधनिया पत्ता।
  11. 4हरी मिर्ची।
  12. 4टमाटर लाल।
  13. 1 चमचजीरा।
  14. 1/2 चमचनमक ।
  15. 1निम्बु का रस ।
  16. आवश्कता अनुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट।
  1. 1

    सबसे पहले दाल को धो कर 2 घण्टे भीगा दे।फिर मिक्सी मे पीस दे।पानी बिल्कुल न डाले।अब इसमे प्याज, हरी मिर्ची, धनिया पत्ता और खड़ा धनिया,1 चमच नमक और 1/2 चमच लाल मिर्ची पीसी हुई डाल कर मिला ले।

  2. 2

    अब कड़ाई रखे गैस पर और गरम होने पर छोट्टे छोट्टे बड़े तलने डाले ।

  3. 3

    इस तरह गुलाबी होने दे फिर पलट कर तले और निकाल दे।इस तरह सब तल ले।

  4. 4

    चटनी को सील पर पीस ले।अगर सील बट्टा न हो तो मिक्सी मे भी पीस सकते है।और अब गरम गरम मूगं बड़े चटनी के साथ परोसे। ये बहुत ही स्वादिष्ट बनते है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes