मथुरा के पेड़े(mathura ke pede recipe in hindi)

kanchan Tewari
kanchan Tewari @kanchi_cookworld
कानपुर

#st1
#uttar Pradesh

शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा 30 मिनट
  1. 1/2 लीटरदूध (आज मै मावा मिक्स करके बना रही हूं)
  2. 2लीटरआप दूध से बनाये तो दूध लीजिए
  3. 250ग्राममावा
  4. 100 ग्राम चीनी
  5. 1 चम्मचछोटी इलायची के दाने कूट कर
  6. कुछसूखी गुलाब पंखुडी
  7. 2 चम्मचबूरा चीनी

कुकिंग निर्देश

1घंटा 30 मिनट
  1. 1

    मै मावा और दूध से बना रही हूं आज मुझे जल्दी हैं इसलिए सबसे पहले मावा को हाथ से मसाला लेगे या फिर मिक्सी मे गा्इंड कर कढाई में डाल देगें फिर आधा लीटर दूध डालकर अच्छी तरह मिक्स कर गैस पर मीडियम ऑच पर बराबर चलाते रहेंगे |

  2. 2

    जब मिश्रण रबडी जैसा होने पर चीनी और आधी चम्मच कुटी इलायची डालकर लाल होने तक बराबर चलाते रहेंगे |

  3. 3

    जब मावा लाल हो जाएगा तो कढाई से चिपकना छोड़ देगा इस स्टेज पर आते ही इसे ठंडा होने देंगे |

  4. 4

    मावा ठंडा होने पर इसमे बची हुयी कुटी इलायची और गुलाब पंखुडी सूखी हाथ से मसाला कर डाल कर मिक्स करलेगें फिर इसके मनचाहे आकार के पेड़े बना लेगें और बूरा चीनी में कोट कर लेगें (आप चाहे तो नहीं कोट करे पर मथुरा पेड़े की खासियत है चीनी से कोट करना मैने कुछ पेडे बिना कोट किये भी बनाये सबके टेस्ट को ध्यान में रखते हुए |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kanchan Tewari
kanchan Tewari @kanchi_cookworld
पर
कानपुर
खाना पकाना मुझे बहुत बहुत पसंद है मेरे घर वालो को खाना खाना इसलिये मै प्रयास करती रहती सभी मुझे पो्तसाहित करते हैं
और पढ़ें

Similar Recipes