मथुरा के पेड़े (mathura ke pede recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#ST2
#feast
मथुरा का पेड़ा एक प्रसिद्ध भारतीय मिठाई है जो उत्तर प्रदेश स्थित मथुरा भगवान श्री कृष्णा जी जन्मस्थान और मथुरा के पेड़ा के लिए मशहूर है । मथुरा के पेड़ो की खासियत यह है कि यह गाय के दूध से मावा बनाया जाता है और मावा को खूब भून जाता है जिससे इसका रंग भूरा हो जाता है जिससे यह जल्दी खराब नहीं होता है।

मथुरा के पेड़े (mathura ke pede recipe in Hindi)

#ST2
#feast
मथुरा का पेड़ा एक प्रसिद्ध भारतीय मिठाई है जो उत्तर प्रदेश स्थित मथुरा भगवान श्री कृष्णा जी जन्मस्थान और मथुरा के पेड़ा के लिए मशहूर है । मथुरा के पेड़ो की खासियत यह है कि यह गाय के दूध से मावा बनाया जाता है और मावा को खूब भून जाता है जिससे इसका रंग भूरा हो जाता है जिससे यह जल्दी खराब नहीं होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 250 ग्राममावा
  2. 200 ग्रामबूरा (पीसी हुई चीनी)
  3. 2 चम्मचघी
  4. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  5. आवश्यकतानुसार बारीक कटा हुआ बादाम ग्रानिश के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मावा को कदूकस कर ले ।

  2. 2

    कढ़ाई गर्म कर उसमें मावा को मध्य आंच पर चलते हुए भून ले ।

  3. 3

    मावा को मध्य आंच पर चलते हुए 10-15 मिनट तक भून ले और उसमें बीच में घी मिला कर अच्छी तरह से भून ले । मावा जितना भूना होगा उसकी सेल्फ लाइफ़ उतनी ज्यादा होगी ।

  4. 4

    मावा जब भून जाए तो गैस बंद कर दे और और मावा को चलाते रहे । मावा थोड़ा सा ठण्डा हो जाए तो उसमें बूरा और इलायची पाउडर मिला ले ।

  5. 5

    मावा हल्का गर्म हो तभी पेड़ा बना ले । ठण्डा होने पर पेड़ नहीं बन पायेगा और मावा बिखर जायेगा । मैंने पेड़ा के ऊपर डिजाइन बनाई है आप आपनी पसंद अनुसार इसमें सादा भी बना सकते हैं ।

  6. 6

    सभी पेड़ा बना ले और इसमें ऊपर से थोड़ा बूरा लगाए । बारीक कटे हुए बादाम से ग्रानिश करे ।

  7. 7

    भगवान को भोग लगाए और प्रसाद सभी में बांटे । 🙏🏼

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes