मथुरा के पेड़े(Mathura ke pede recipe in hindi)

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881

#Feast
#ST3
#mathurakepede
#Day9

मावा से बने यह पेड़े मथुरा, उत्तरप्रदेश के प्रसिद्ध मीठे पेड़े हैं। यह पेड़े खाने मे बहुत ही टेस्टी और दानेदार लगते हैं। अच्छे से डार्क भुने होने के वजह से इन पेड़ो मे बहुत ही सौंधापन होता हैं। और अच्छे से भुने होने की वजह से ये पेड़े बहुत ही टिकाऊ होते हैं। इन पेड़ो को स्टोर कर हम महीनों तक खा सकते हैं। ये पेड़े बनाकर हम भगवान को भोग भी लगा सकते हैं साथ ही किसी भी व्रत मे फलाहार के तौर पर इन पेड़ो का सेवन कर सकते हैं।

मथुरा के पेड़े(Mathura ke pede recipe in hindi)

#Feast
#ST3
#mathurakepede
#Day9

मावा से बने यह पेड़े मथुरा, उत्तरप्रदेश के प्रसिद्ध मीठे पेड़े हैं। यह पेड़े खाने मे बहुत ही टेस्टी और दानेदार लगते हैं। अच्छे से डार्क भुने होने के वजह से इन पेड़ो मे बहुत ही सौंधापन होता हैं। और अच्छे से भुने होने की वजह से ये पेड़े बहुत ही टिकाऊ होते हैं। इन पेड़ो को स्टोर कर हम महीनों तक खा सकते हैं। ये पेड़े बनाकर हम भगवान को भोग भी लगा सकते हैं साथ ही किसी भी व्रत मे फलाहार के तौर पर इन पेड़ो का सेवन कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 500 ग्रामकद्दूकस किया हुआ मावा / खोया
  2. 3 कपबूरा या पीसी हुई चीनी
  3. 1/2 कपबूरा या पीसी चीनी पेड़ा को कोट करने के लिए
  4. 2 बड़ा चम्मचदेसी घी
  5. 1 छोटा चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मथुरा के पेड़े बनाने के लिए सारी सामग्री को एकत्रित कर ले। मावा को हाथों की सहायता से क्रम्बल कर लें।

  2. 2

    अब पैन को गरम करके उसमें क्रम्बल किया हुआ मावा डालें।मावा को लगातार चलाते हुए धीमी आंच पर हल्का ब्राउन होने तक भूने।जब मावा का रंग हल्का सा चेन्ज होने लगे तब इसमें 2 टेबल स्पून घी डाल दें और ऐसे ही बीच-बीच में मावा में थोड़ा थोड़ा घी डालते हुए मावा को डार्क ब्राउन होने तक भून लें।

  3. 3

    धीमी आंच पर 15 से 20 मिनट तक मावा को बराबर चलाते हुए भूनते रहें जब तक कि मावा का रंग बदल ना जाए।अगर मावा सूखने लगे तो उसमें एक दो टेबलस्पून दूध डालें और लगातार चलाते रहे जिससे कि मावा अधिक सूखा ना रहे और उसका रंग गहरा हो जाये।इससे मावा जलता नहीं हैं और उसे भुनना आसान हो जाता है।जब मावा बीच में इकठ्ठा होने लगे, तब गैस को बंद कर दें और मावा को थोड़ा ठंडा होने दें|

  4. 4

    मावा के हल्के गरम या गुनगुना रहने पर ही इसमें हरी इलायची पाउडर और चीनी का बूरा या स्वादानुसार पीसी हुई चीनी डालें।अब मिश्रण को अच्छे से मिला लीजिए।पेड़े बनाने के लिये मिश्रण तैयार है|

  5. 5

    अब हम गुनगुना रहने पर ही इस मिश्रण से छोटी छोटी गोलियां तोड़े।पहले मिश्रण को गोल आकार देकर हल्का चीनी के बूरे से कोट कर ले फिर हाथ से दबाकर पेड़े का आकार देंगे। और पेड़े के लुक को निखारने के लिए या गार्निंशिंग के लिए रोस्ट किये हुए मगज, बादाम या काजू बीच बीच मे रख दें।

  6. 6

    आपके मथुरा के पेड़े बनकर तैयार हैं। नवरात्री के दिनों मे इन पेड़ो को बनाकर मातारानी जी को भोग प्रसाद स्वरुप अर्पित करें. और फालाहार के रूप मे ग्रहण करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

Similar Recipes