चालेर पायेस(chaler payes recipe in hindi)

chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking

#ST1
#Feast.

मैं बेंगली हूँ तो पश्चिम बंगाल की एक फ़ेमस डीस चावल का खीर है ।चालेर पायेस हमारे येहॉ कोई भी शुभ काम में अवश्य बनायी जाती है ।ये खाने में तो बहुत ही स्वादिष्ट बनती है ।

चालेर पायेस(chaler payes recipe in hindi)

#ST1
#Feast.

मैं बेंगली हूँ तो पश्चिम बंगाल की एक फ़ेमस डीस चावल का खीर है ।चालेर पायेस हमारे येहॉ कोई भी शुभ काम में अवश्य बनायी जाती है ।ये खाने में तो बहुत ही स्वादिष्ट बनती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ १/२ घंटे के लगभग
३-४
  1. 1/2 कपअरवा चावल या गोबिन्दभोग चावल
  2. 1 1/2 किलोफूल क्रीम मिल्क
  3. 5-6 टेबलस्पूनचीनी
  4. 250 ग्राममावा
  5. 10-12किशमिश
  6. 10-12काजू

कुकिंग निर्देश

१ १/२ घंटे के लगभग
  1. 1

    दूध को उबालकर धीमी आँच पर ३० मिनट के लिए गाढ़ा होने दें और बीच बीच में चम्मच से हिलाते रहें ताकि दूध नीचे से पकड़ने न लगे ।

  2. 2

    दूध काफ़ी गाढ़ा होने पर चावल को अच्छी तरह से धो लें फिर दूध में डालकर अच्छी तरह से मिला लें ।चावल को डालने के बाद चावल पकने तक चलाते रहे ।

  3. 3

    अब चीनी,काजू किशमिश को डाल दें ।फिर सारे को अच्छी तरह से मिला लें ।चीनी डालने पर दूध थोड़ी पतली हो जायेगी ।

  4. 4

    अब कुछ देर बाद बाद हिलाते रहे तब तक जब तक न दूध गाढ़ा हो जाये और चावल पक जाये अब दूध में मावा डालकर मिला लें फिर गैस बंद कर दें ।

  5. 5

    अब फ़्रीज़ में ३-४ घंटे के लिए ठंडी होने दें फिर सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
पर

Similar Recipes