कुट्टू के चावल की खिचड़ी (kuttu ke chawal ki khichdi recipe in Hindi)

Tulika Pandey
Tulika Pandey @Tulika_thechef
Delhi

#Feast. नवरात्रि के व्रत में ऐसे तो भांति भाँति के स्वादिष्ट फलाहार बनते है,लेकिन व्रत में कुट्टू के चावल की खिचड़ी से बेहतर और हेल्दी विकल्प नही हो सकता और जो लौंग नौ दिन का व्रत रहते है रोज़ के घी तेल वाले फलाहार से हटकर ये एक अच्छा विकल्प है,बनारस में इस खिचड़ी का खूब प्रचलन है।मुझे भी ये खिचड़ी बहोत पसंद है तो आज मैने बनाया,आप भी ट्राई करें।

कुट्टू के चावल की खिचड़ी (kuttu ke chawal ki khichdi recipe in Hindi)

#Feast. नवरात्रि के व्रत में ऐसे तो भांति भाँति के स्वादिष्ट फलाहार बनते है,लेकिन व्रत में कुट्टू के चावल की खिचड़ी से बेहतर और हेल्दी विकल्प नही हो सकता और जो लौंग नौ दिन का व्रत रहते है रोज़ के घी तेल वाले फलाहार से हटकर ये एक अच्छा विकल्प है,बनारस में इस खिचड़ी का खूब प्रचलन है।मुझे भी ये खिचड़ी बहोत पसंद है तो आज मैने बनाया,आप भी ट्राई करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
  1. 1 कटोरीकुट्टू के चावल
  2. 1बड़ी लौकी बारीक कटी हुई
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  5. 1 चम्मचनींबू का रस
  6. 1/2 चम्मचसेंधा नमक
  7. 3-4 चम्मचदेसी घी
  8. 1 चम्मचखड़ा जीरा
  9. 2 कटोरीपानी

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    सबसे पहले लौकी को छीलकर बारीक काट ले औऱ कुट्टू के चावल को छन्नी में थोड़ा धो ले।

  2. 2

    अब एक कुकर में 3से4 चम्मच देसी घी गरम करें और उसमे खड़ा जीरा और बारीक कटी हरी मिर्च का तड़का दें और फिर बारीक कटी लौकी डालकर 2 मिनट भुने।

  3. 3

    अब धुले कुट्टू के चावल डालें और 1/2चम्मच काली मिर्च पाउडर,1चम्मच नींबू का रस और स्वादानुसार सेंधा नमक डालकर मिक्स करें और तेज आंच पर 2 मिनट भुने।

  4. 4

    अब कुकर में 2 कटोरी पानी डालकर चलाएं और सीटी बंद कर 2सीटी तेज आंच पर और 1सीटी धीमी आंच पर पकाएं और गैस बंद करें।

  5. 5

    5मिनट बाद कुकर का ढक्कन खोले,इसतरह गरमागरम स्वादिष्ट तीखी चटपटी व्रत की कुट्टू के चावल की खिचड़ी एन्जॉय करने के लिए तैयार हैं।

  6. 6

    अब इसकी प्लेटिंग करें इसे चाहे तो दही और हरी चटनी के साथ सर्व करें या ऐसे भी एन्जॉय कर सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Tulika Pandey
Tulika Pandey @Tulika_thechef
पर
Delhi
Love cooking and passionate trying out new receipe
और पढ़ें

Similar Recipes