कुट्टू की खिचड़ी (Kuttu ki khichdi recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#sawan
कुट्टू किसी भी व्रत में खाया जाने वाला खाद्य है. इसके आटे से पूरी, हलवा, पकौड़ीतथा लड्डू आदि बनाये जाते हैं. मैंने इस बार इसकी खिचड़ी बनाई जो बहुत स्वादिष्ट बनी।

कुट्टू की खिचड़ी (Kuttu ki khichdi recipe in Hindi)

#sawan
कुट्टू किसी भी व्रत में खाया जाने वाला खाद्य है. इसके आटे से पूरी, हलवा, पकौड़ीतथा लड्डू आदि बनाये जाते हैं. मैंने इस बार इसकी खिचड़ी बनाई जो बहुत स्वादिष्ट बनी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
2लोग
  1. 1 कपकुट्टू साबुत (बिना छिलके का)
  2. 1हरी मिर्च बारीक़ कटी
  3. 1आलू छिला और छोटे टुकड़ों में कटा
  4. 1टमाटर बारीक़ कटा
  5. 1/2 टी स्पूनजीरा
  6. कुट्टूसेंधा नमक (व्रत वाला)स्वाद के अनुसार
  7. 2 टेबल स्पूनकटा हरा धनिया
  8. 2 1/2 कप पानी
  9. 2 टेबल स्पूनघी

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    कुट्टू को मिक्सर में डालकर एक बार चलाते लें ताकि उसका दलिया जैसा बन जाये. अब इसे प्लेट में निकाल कर धो लें.

  2. 2

    कुकर में घी गर्म करें, इसमें जीरा डालें, तड़कने पर कटी हरी मिर्च डालें और चलाये अब कटे आलू और टमाटर डालें और कुछ देर चलाते हुए पकाएं ताकि टमाटर नर्म हो जायें।

  3. 3

    अब इसमें कुट्टू दलिया डालकर कुछ देर चलायें. अब ढाई कप पानी और नमक डालें और कुकर का ढक्कन लगाकर एक सीटी आने तक पकाएं.

  4. 4

    जब भाप निकाल जाये तब हरी धनिया मिलायें और सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes