आगरा का पेठा (agra ka petha recipe in Hindi)

Pratima Pradeep
Pratima Pradeep @pratima_parisha
Azamgarh

#st1
मैं उत्तर प्रदेश से हुं और उत्तर प्रदेश के आगरा का पेठा विश्व प्रसिद्ध है,तो मैंने बनाया है आगरा का पेठा।

आगरा का पेठा (agra ka petha recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#st1
मैं उत्तर प्रदेश से हुं और उत्तर प्रदेश के आगरा का पेठा विश्व प्रसिद्ध है,तो मैंने बनाया है आगरा का पेठा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
10लोग
  1. 2 किलोसफेद कद्दू
  2. 1 किलोचीनी
  3. 1 छोटा चम्मचखाने का चूना
  4. आवश्यकतानुसारगुलाब की पंखुड़ियां
  5. 1 छोटा चम्मचपिस्ता कतरन (ऐच्छिक)

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कद्दू का छिलका और बीच से बीज वाला भाग निकाल कर अलग कर लें और बड़े बड़े टुकड़े काट लें

  2. 2

    अब एक बड़े बर्तन में चूना डालकर घोल‌ लें और कटे हुए कद्दू को डालकर पांच छः घंटे छोड़ दें

  3. 3

    पांच छः घंटे बाद पानी से निकाल कर तीन चार बार साफ पानी से धुल‌ लें जिससे चूना पूरी तरह साफ हो जाते,अब सारे टुकड़ों को फोर्क की सहायता से गोद ले

  4. 4

    सारे कद्दू को इसी तरह गोद ले और एक बड़े कढ़ाई में पानी उबलने को रखें और उबलते पानी में कद्दू डालकर आठ से दस मिनट उबालें

  5. 5

    उबले हुए कद्दू को पानी से निकाल कर जालीदार प्लेंट में रखे जिससे एक्सट्रा पानी निकल जाये

  6. 6

    अब उबला पानी फेंककर उसी कढाई में चीनी और एक कप पानी डालकर एक तार की चाशनी बनायें

  7. 7

    उबले हुए कद्दू डालकर पुनः पकायें, कद्दू डालने के बाद चाशनी पानी छोड़ देता है तो पुनः पेठा को चाशनी गाढ़ा होने तक पकाएं

  8. 8

    जब चाशनी गाढी हो जाये तो गैस बंद कर दें पेठा को ठंडा होने दें ठंडा होने पर ऊपर से गुलाब की पंखुड़ियां और पिस्ता कतरन डालकर मिलाएं, तैयार पेठा को एयर टाइट डिब्बे में रखकर फ्रिज में रखकर महिने भर खा सकते है

  9. 9

    आप पेठा में चाहे तो केवड़ा जल या गुलाब जल भी डाल सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pratima Pradeep
Pratima Pradeep @pratima_parisha
पर
Azamgarh
मुझे तरह तरह की रेसिपी बनाना ,और लोगों को खिलाना बहुत पसंद है,मैं नई रेसिपी के साथ साथ दादी नानी की रेसिपी भी खुब बनाती हुं ,खाना बनाना मेरा एक मनपसंद शौक है 😊❤️
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes