फलाहारी चौलाई आलू की टिक्की(falahari chaulai aloo ki tikki recipe in hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#feast #st2 up में चाट बहुत खाई जाती है। टिक्की वगैरह उत्तर प्रदेश की स्वादिष्ट व्यंजन होता है। तो मैने व्रत के लिये भी बनाई । यह रेसिपी बहुत ही स्वादिष्ट और क्रिस्पी होती व्रत में कुछ अलग खाने का मन हो तो यें रेसिपी अवश्य ट्राई करे इसको मैने हरा धनिये की चटनी और चुकन्दर की खट्टी मीठी चटनी के साथ सर्व किया है।

फलाहारी चौलाई आलू की टिक्की(falahari chaulai aloo ki tikki recipe in hindi)

#feast #st2 up में चाट बहुत खाई जाती है। टिक्की वगैरह उत्तर प्रदेश की स्वादिष्ट व्यंजन होता है। तो मैने व्रत के लिये भी बनाई । यह रेसिपी बहुत ही स्वादिष्ट और क्रिस्पी होती व्रत में कुछ अलग खाने का मन हो तो यें रेसिपी अवश्य ट्राई करे इसको मैने हरा धनिये की चटनी और चुकन्दर की खट्टी मीठी चटनी के साथ सर्व किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
  1. 4उबला हुआ आलू
  2. 1/2 कपचौलाई कप
  3. आवश्यकतानुसार हरी धनिया बारीक कटा हुआ
  4. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  5. स्वाद अनुसारसेंधा नमक
  6. सामग्री -हरी चटनी
  7. आवश्यकतानुसार धनिया
  8. आवश्यकतानुसार पुदीने की पत्तियां
  9. 3हरी मिर्च
  10. आवश्यकतानुसार सेंधा नमक
  11. 1 चम्मचजीरा
  12. 1 चम्मचनींबू का रस
  13. सामग्री चुकंदर की चटनी
  14. 1बड़ा चुकंदर
  15. 2 बड़ा चम्मचचीनी
  16. हरा धनियाआवश्यकतानुसार
  17. 4-5हरी मिर्च
  18. 1चम्मच) काली मिर्च पाउडर
  19. स्वाद अनुसारसेंधा नमक

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    उबले हुए आलू को मैश करके उसमें कटा हरा धनिया, हरी मिर्च, सेंधा नमक और काली मिर्च पाउडर डालें और मिलाएँ।

  2. 2

    मिश्रण के छोटे हिस्से लें और इसे समान रूप से एक गोलाकार टिक्की के आकार में फैलाएं।

  3. 3

    चौलाई पफ लें और एक प्लेट में फैलाएं। इस चौलाई में टिक्की को कोट करें।

  4. 4

    चटनी की सामग्री लें और उन्हें बनाने के लिए पीस लें। दोनों तरह की चटनी तैयार कर ले, टिक्कियों को चटनी के साथ परोसें और आनंद लें।

  5. 5

    देसी घी का उपयोग करके एक तवा गर्म करें, घी में टिक्कियों को गोल्डन-ब्राउन और क्रिस्पी होने तक तलें। उन्हें एक प्लेट में निकाल लें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes